छत्तीसगढ़

सुकमा जिले के छिंदगढ़ और बीजापुर जिले के आवापल्ली बनेगा राजस्व अनुविभाग Chhindgarh in Sukma district and Aavapalli in Bijapur district will be made revenue sub-division

सुकमा जिले के छिंदगढ़ और बीजापुर जिले के आवापल्ली बनेगा राजस्व अनुविभाग ।
जगदलपुर – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बस्तर जिले के ग्राम बस्तर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित ‘‘पुजारी-सिरहा-गुनिया-बाजा मोहरिया-पटेल-आटपहरिया-पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह एवं सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की-

*1. बस्तर संभाग के कुछ जिलों की तहसीलों का क्षेत्र व्यापक होने के कारण दूरस्थ क्षेत्र के निवासियों को जाति, निवास, आमदनी प्रमाण पत्र प्राप्त करने तथा राजस्व प्रकरणों के निराकरण के मामले में काफी असुविधा होती है। इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नेे बस्तर जिले की बकावंड तहसील को राजस्व अनुविभाग, सुकमा जिले की छिन्दगढ़ तहसील को राजस्व अनुविभाग और बीजापुर जिले की आवापल्ली तहसील को राजस्व अनुविभाग बनाने की घोषणा की।

*2. जिला मुख्यालय सुकमा में शहीद गुण्डाधुर जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

*3. जिला दंतेवाड़ा के नवीन शासकीय महाविद्यालय कुआकोण्डा का नामकरण ‘‘शहीद कवासी रोड़ापेदा शासकीय महाविद्यालय कुआकोण्डा’’ किया जाएगा।

*4. जिला सुकमा के नवीन शासकीय महाविद्यालय तोंगपाल का नामकरण ‘‘शहीद डेबरीधुर शासकीय महाविद्यालय तोंगपाल’’ किया जाएगा।

*5. बकावंड में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलेगा।

 

*6.बस्तर विकासखंड के नारायणपाल, क़ावड़गाँव में 45 लाख के मिनी स्टेडियम, करंदोला और नगर पंचायत बस्तर में 3 करोड़ का विश्राम गृह निर्माण की घोषणा
बस्तर के बांधसागर तालाब के सौंदर्यिकरण के एक करोड़ की स्वीकृति दी है।

Related Articles

Back to top button