छत्तीसगढ़

सहसपुर लोहारा जनपद से रक्से की मंडली प्रथम* *विकासखंड स्तरीय रामायण प्रतियोगिता 1 अप्रैल को सिंघनपुरी जंगल मे सहसपुर लोनिरी जिला से रैक्स की मंडली प्रथम* *विकास खंड रामायण प्रतिद्वंदी 1 अप्रैल को सिंघनपुरी जंगल मे

*सहसपुर लोहारा जनपद से रक्से की मंडली प्रथम*
*विकासखंड स्तरीय रामायण प्रतियोगिता 1 अप्रैल को सिंघनपुरी जंगल मे*
छत्तीसगढ़ राज्य शासन अंतर्गत संस्कृति विभाग के सौजन्य से संपन्न होने वाली रामायण प्रतियोगिता का विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता ग्राम सिंघनपुरी जंगल में दिनांक 1 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ हुआ ।
जिनमें सहसपुर लोहारा विकासखंड के अंतर्गत विभिन्न पंचायत कलस्टर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मानस मंडलियो के मध्य मानस गान प्रतियोगिता संपन्न हुआ ।

सिल्हाटी क्लस्टर से याराना मानस परिवार छोटू पारा। अचानकपुर क्लस्टर से श्रद्धा सुमन मानस परिवार कारेसरा, व देवदाहरा के कोरा राजपुर।
बचेडी क्लस्टर से संगीत वर्षा मानस मंडली दनिया खुर्द।
बांधा टोला क्लस्टर से संत समागम मानस मंडली बांधाटोला, व राम जानकी मानस मंडली रामहेपुर।
बिरेंद्रनगर क्लस्टर से मेघा मानस मंडली वीरेंद्र नगर।
रंजीतपुर क्लस्टर से हे शारदे संपूर्ण बालिका मानस परिवार रंजीतपुर।
बाजार चारभाठा क्लस्टर से गोपालदास मानस परिवार खैरझिटी।
रणवीरपुर क्लस्टर से राम राम मानस मंडली कोसमंडा।
भगवता टोला क्लस्टर से आदर्श श्री राम भक्त मानस परिवार रक्से।
बिडोरा क्लस्टर से अनुराग मानस मंडली पवनतरा।
का प्रस्तुति हुआ।
जिनमे प्रथम स्थान पर आदर्श श्री रामभक्त मानस परिवार रक्से, द्वितीय याराना मानस मण्डली लोहारा, तृतीय हे शारदे बालिका मानस परिवार रणजीतपुर ने प्राप्त किया।
प्रथम पुरस्कार -10000 , द्वितीय को 5000 व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मण्डली को2000 रु पंडरिया विधायक महोदया श्रीमती ममता चंद्राकर के कर कमलों से पुरस्कार वितरण भी किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम उपस्थित रहे श्री लीला धनोप वर्मा अध्यक्ष जनपद स लोहारा, श्री मंजू शरद बांग्ला जी उपाध्यक्ष स लोहारा, श्री भगवान सिंह पटेल, श्री रामचंद्र पटेल , श्री चतुर साहू , श्री चोवा राम साहू जी, श्री शरद बांगली जी श्री राजेंद्र मारकंडे , श्री शोखीलाल साहू, श्री भरत वर्मा , श्री रूपेंद्र वर्मा जनपद सदस्य श्री सुखनंदन साहू, डॉ लक्ष्मण साहू , श्री शंभू पटेल,श्री मति उत्तरा साहू ,श्री प्रकाश दास मानिकपुरी , श्री जलेश्वर राजपूत , श्री दिलीप साहू, श्री संतोष जंघेल , श्री जगमोहन साहू व जनपद के अधिकारी एवं कर्मचारी गण के साथ साथ सिंघनपुरी जंगल सहित आसपास के गांवों से भारी संख्या में श्रोता गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button