छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

खुर्सीपार अग्रसेन भवन में 1 सितंबर से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

भिलाई। श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन आगामी 1 से 7 सितंबर तक न्यू खुर्सीपार अग्रसेन भवन में किया गया है। यहां प्रतिदिन दोपहर ढाई बजे से शाम साढे 6 बजे तक वृंदावन निवासी विश्वविख्यात भागवत भास्कर श्रद्धेय श्रीकृष्णचंद शास्त्री ठाकुर महाराज के सुपुत्र एवं महानसंत के परम लाडले श्री इंद्रेश जी महाराज कथा कहेंगे। ज्ञातव्य हो कि इनका स्वयं का भक्तिपथ चैनल भी है और जे के टीएमटी के गुरू श्रीकृष्णचंद शास्त्री जी, पूरे भारत में ठाकुरजी के नाम से विख्यात है। इस आयोजन के दौरान एक दिन ठाकुर जी भी भिलाई पधारकर कथा कहेंगे और 8 सिंतबर को वे कथा के लिए विदेश रवाना हो जायेगें। इन दिनो इंद्रेश जी का कथा का वाचन कनाडा में चल रही है। आयेाजन समिति में शंकरलाल बंसल, अशोक बसंल एवं समस्त बसंल परिवार के लोगों ने लोगों से कथा का लाभ लेने के लिए अपील की है।

Related Articles

Back to top button