छत्तीसगढ़

बॉलीवुड, छत्तीसगढ़ की लोक पारंपरिक गीत-संगीत के साथ हुआ भोरमदेव महोत्सव का विधिवत समापन Bhoramdev Festival duly concluded with folk traditional songs and music of Bollywood, Chhattisgarh

समाचार।।

बॉलीवुड, छत्तीसगढ़ की लोक पारंपरिक गीत-संगीत के साथ हुआ भोरमदेव महोत्सव का विधिवत समापन

भोरमदेव महोत्सव के दूसरे दिन इंडियन आईडल सेलीब्रीटी बॉलीवुड सिंगर अनुष्का बनर्जी, नचिकेत लेले, निहाल तारों, हमर पारा तुहर पारा फेम अनिल मानिकपुरी के साथ स्कूली बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

कवर्धा, 01 अप्रैल 2022। छत्तीसगढ़ की लोक-पारंम्परिक लोकगीत तथा बॉलीवुड की सुपर-डूपर हिन्दी फिल्मों की गाने के साथ कबीरधाम जिले में आयोजित भोरमदेव महोत्सव वर्ष 2022 का विधिवत समापन हुआ। महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं छत्तीसगढ़ की राजकीय गीत अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार……………जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मैया साथ विधिवत शुभारंभ हुआ। छत्तीसगढ़ कबीरधाम की ऐतिहासिक, पुरात्तविक, धार्मिक, पर्यटन और जन आस्था का केन्द्र के नाम से प्रत्येक वर्ष यह आयोजन होते आ रहा है। यह 26 वां भोरमदेव महोत्सव था। महोत्सव समापन से पूर्व बाबा भोरमदेव मंदिर के शिव जी का विधिवत प्रातः काल महाअभिषेक, एक हजार नामों से सहस्त्रार्चन,रूद्राभिषेक, विशेष श्रृंगार आरती की गई। दूसरे पहर शायं काल में सहस्त्रधारा से महाभिषेक, श्रृंगार महाआरती-भस्म आरती, शिव सरोवर के सामने भगवान वरूण देव का पूजन, दीपदान, गंगा आरती की गई। भोरमेदव महोत्सव के द्वितीय दिन समापन समारोह के विशेष अतिथि के रूप में मां महामाया मंदिर के पुजारी अमित दुबे, मां सिंहवासनी मंदिर कवर्धा के पुजारी श्री शंकर पाण्डेय, श्री राम मंदिर बोडला के पुजारी श्री हरि पाठक, मां महामाया मंदिर पंडरिया के पुजारी श्री प्रयास पाठक, मां परमेश्वरी मंदिर के पुजारी श्री प्रहलाद देवांगन, श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर के पुजारी श्री चन्द्रकिरण तिवारी और मां चण्डी मंदिर के पुजारी श्री आनंद मिश्रा तथा कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उम्मेद सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।
भोरमदेव महोत्सव में दूसरे दिन मंदिर प्रांगण पर प्रतिमा बारले द्वारा पण्डवानी, ग्राम छांटा के शिवकुमार यादव द्वारा बांसगीत, बाजार चारभाठा के श्री निहोराराम मरकाम के द्वारा जसगीत, श्री राकेश जैन द्वारा जसगीत एवं फागगीत ग्राम ढोगईटोला के श्री गणेश यादव के द्वारा शिवजी का भजन की शानदान प्रस्तुति दी।
महोत्सव स्थल पर स्कूली बच्चों के आयोजन के साथ सांस्कृतिक कार्याक्रमों का शुभारंभ हुआ। इसके बाद छत्तीसगढ़ रायपुर के भजन गायक श्री प्रदीप चौबे द्वारा शिव भजन की प्रस्तुति दी। छत्तीसगढ़ और ओडिसा से आए डॉ गजेन्द्र पंडया एवं आर्या नंदे द्वारा ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति देते हुए भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई। गुरूदास मानिकपुरी छत्तीसगढ़ लोकगीत की प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम का संमा बांधा। बिलासपुर की अनिल गढेंवाल की टीम द्वारा छत्तीसगढ़ की गेड़ी नृत्य की प्रस्तुति देते हुए राज्य की सांस्कृति विरासत की झलक प्रस्तुत किया। छत्तीसगढ़ के हास्य कार्यक्रमों के लिए मशहुर कौशल साहू और उनकी टीम महोत्सव के बीच बीच में अपनी प्रस्तुति देते हुए महोत्सव में आए दर्शकों का मनोरंजन किया। इसके बाद इंडियन आईडल सेलीब्रीटी बॉलीवुड सिंगर फेम अनुष्का बनर्जी, नचिकेत लेले, निहाल तारों एवं उनकी पूरी टीम की सुपर-हिट गीत संगीत की प्रस्तुति देकर महोत्सव की ख्याति बढ़ाई। वहीं महोत्सव के समापन अवसर पर छत्त्तीसगढ़ के लोकप्रिय गायक श्री अनिल मानिकपुरी ने अपनी प्रस्तुति में छत्तीसगढ़ की लोक-संस्कृति और धार्मिक गीतों की प्रस्तुति देकर छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को आगे बढ़ाया।
उन्होने छत्तीसगढ़ की कर्मा गीत की प्रस्तुति देकर दर्शकों का खुब मनोरंजन किया। भोरमदेव सनातन तीर्थ ट्रस्ट की ओर से कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उम्मेद सिंह ने महोत्सव में समापन अवसर उपस्थित सभी विशेष अतिथियों एवं कलाकारों को भोरमदेव महोत्सव वर्ष 2022 को प्रतिक चिन्ह, शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य श्री गणेश योगी, कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्री तुकाराम चन्द्रवंशी, श्री गंगोत्री योगी, बोडला जनपद उपाध्यक्ष श्री सनत जयसवाल, श्री मोहित महेश्वरी, श्री सुनिल साहू, एल्डर मेन दलजीत पहुआ,कौशल कौशिक, कन्नूसोनी,एवं अन्य गणमान्य नागरिक सहित वनमण्डलाअधिकारी श्री चुरामणि सिंह, अपर कलेक्टर श्री बीएस उइके, बोडला एसडीएम श्री पीसी कोरी, कवर्धा एसडीएम श्री विनय सोनी, डिप्टी कलेकटर श्री संदीप ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे। विशेष रूप से उपस्थित थे। मंच संचालन श्री अवधेश नंदन श्रीवास्तव एवं तुलिका शर्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button