अँगना म शिक्षा के तहत हुआ माता उन्मुखीकरण का कार्यक्रम सोनिया सारथी व सहोदरा बाई सूर्यवंशी चुनी गई स्मार्ट माता
संकुल तिलई मे संकुल केन्द्र तागा व तिलई संकुल के व्दारा सामूहिक रूप से अँगना म शिक्षा का कार्यक्रम किया गया जिसमे दो माताओ को स्मार्ट माता के रूप मे चयन कर पठन पाठन के तरीको के बारे मे बताया गया संकुल केन्द्र तिलई मे आयोजित कार्यक्रम मे तागा व तिलई के दोनो शिक्षिकाओ सोनिया सारथी व सहोदरा बाई सूर्यवंशी का चयन स्मार्ट माता के रूप मे किया गया अँगना म शिक्षा कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर मधु कारकेल व सरोज डहरिया ने बताया की माताएँ अपने घर मे बच्चो के लिए प्रथम गुरू की भूमिका मे होती है जिसके प्रयास से ही बच्चो का सर्वांगिण विकास संभव है अँगना म शिक्षा कार्यक्रम मे पहुंचे संकुल प्राचार्य डी के सोनी ने कहा की माताओ को अपने घरो के किचन मे सहेज कर रखने वाले सामानो से ही बच्चो को गिनती व भाषा की जानकारी देते हुए अभ्यास कराना है तिलई संकुल प्राचार्य केकेराठौर ने सतत अभ्यास के रूप मे अँगना म शिक्षा को परिभाषित करते हुए कहा की महिलाओ को अब सामने आकर शिक्षण भूमिका से जोडने के लिए शासन स्तर पर अँगना म शिक्षा के तहत कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमे सभी को सहभागिता निभाना है अँगना म शिक्षा के तहत नौ काउण्टर बना कर माताओ के साथ सपोर्ट कार्ड मे बच्चो का आँकलन किया गया आँकलन के बाद माताओ का चयन किया गया जिसमे मास्टर ट्रेनर मधु कारकेल के व्दारा माताओ का विशेष सम्मान रिबन क्राउन और सुहाग सामान के साथ सम्मानित किया गया कार्यक्रम मे शैक्षिक समन्वयक तागा अनुभव तिवारी शैक्षिक समन्वयक तिलई जीवन लाल यादव मधु कारकेल किरण साहू सुलोचना बरेठ सरोज डहरिया रश्मि सिंह नेहा पाण्डेय पदमा मिश्रा अनिता डिग्रसकर सरिता मान्सर रजनी धीवर सहोदरा सूर्यवंशी अँजू सूर्यवंशी रजनी सूर्यवंशी वृंदा सिया बाई सोनिया सारथी अनिता डिग्रसकर गौरी बाई भगवती बाई माताएँ विशेष रूप से उपस्थित थे