श्री संतोषी मेला एवं नव दुर्गा दर्शन की तैयारी जोरों से
नवरात्र में शिवनी में मां संतोषी के प्रांगण में होने वाले मेले की तैयारी जोरों से चल रही है 2 अप्रैल 2022 से 10 अप्रैल 2022 मेले की तैयारी को देखते हुए श्री संतोषी सेवा समिति की बैठक हुई बैठक में श्रद्धालुओं के सुविधा को देखते हुए बहुत से तैयारी की गई है जिसमें आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो समिति के अध्यक्ष शरद कुमार राठौर ने बताया है की मेले को देखते हुए सभी व्यापारियों को जगह का आवंटन किया जा रहा है मेले में मनोरंजन के लिए टॉकीज झूले होटल खिलौने की दुकान सहित सभी व्यापारियों का आना शुरू हो गया है उन्होंने उम्मीद जताई कि 2 साल बाद लग रहे मेले में आस-पास के गांव में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है इस अवसर पर जवारा कलश दीप ज्योति तेल ज्योति भी समिति की ओर से प्रज्वलित किए जाएंगे मेले की तैयारियों में शैलेंद्र पांडे राजेश कुमार राठौर राधेश्याम राठौर धर्मेंद्र कुमार बरेट मुकेश शर्मा कार्तिकेश्वर पांडे लक्ष्मी राठौर अशोक ब्रेड मुकेश राठौर विश्वनाथ यादव कमल राठौर शिवकुमार बरेट दीपक देवांगन मनोज राठौर प्रदीप बरेट गणेश पत्रकार तिहारू यादव संतोष बरेट सहित ग्राम वासी उत्साह से लगे हुए हैं