छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

वेंकट राव ने विधायक देवेन्द्र यादव को सौंपा मुलभूत सुविधाओं के लिए ज्ञापन

खुर्सीपार क्षेत्र से शीघ्र ही भैंस खटाल हटाने की भी की मांग

भिलाई। खुर्सीपार के समाजसेवी वेंकटराव ने भिलाई विधायक एवं महापौर देवेन्द्र यादव को खुर्सीपार के वार्ड 35 से 37 के बीच मूलभूत सुविधाओं से संबंधित एक शिकायत पत्र सौंपा। इस शिकायत पत्र के माध्यम से उन्होनें विधायक को बताया कि वार्ड 35 के सड़क 38 से लेकर आईटीआई तक घुप्प अंधेरा पिछले कई महिने से कायम है, यहां असामाजिक तत्वों का डेरा हो गया है, अंधेरा का लाभ उठाकर यहां असमाजिक तत्व कई प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। यहां पुलिस का गश्ती दल भी नही पहुंचता जिसके कारण इन लोगों के हौसले बुलंद है। श्री वेंकट ने खुर्सीपार क्षेत्र से भैंस खटाल शीघ्र ही हटाने की मांग करते हुए कहा कि यहां इनके कारण भारी गंदगी हो रही है, इसके कारण यहां के लोग बीमार पड़ रहे हैं। उन्होनें मांग की है कि विधायक या महापौर निधि से पेवर ब्लॉक खुर्सीपार के इन वार्डो के कई स्थानों पर लगना था लेकिन निगम अधिकारी इसओर बिलकुल ध्यान नही दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button