खास खबर

जहां चाह वहां राह where there is a will there is a way

*जहां चाह वहां राह*

बिलासपुर 31/03/2022

वो तो बैठा ही है दोनों हाथों से बांटने – पर ईश्वर खुद थोड़े ही धरा पर आएगा सशरीर – वह माध्यम चुनता है कभी आपकों कभी हमको –
सरकंडा निवासी एक लगभग विक्षिप्त युवा बालक की माता चिंता कर रही थी कि न तो इस माह राशन ही पड़ा है और न घर का किराया ही दे पाई हूं –
हमारी सह्रदय संयोजिका रेखा आहूजा जी ने अभी मालिक के श्री चरणों में अर्जी डाली ही थी कि चिंगराज पारा से एक दो मासूम बच्चों की मां का राशन के लिए निवेदन आया – *अब कैसे हो* –
*कर्ता* पहले ही समाधान कर लेता है बाद में हमारे *परिमार्जन* या कहे तो *वार्मअप* के लिए समस्या भेजता है –
कल *आर्ट ऑफ लिविंग* के एक वरिष्ठ साधक का जन्मदिन था उन्होंने न केवल एक माह का राशन अपितु किराया भी *भरपूर* भिजवा दिया –
सुबह होते होते ही तोरवा के एक सजातीय युवा ने काल किया भईया किसी को किसी प्रकार की आवश्यकता हो तो *प्लीज* और इस प्रकार दूसरी समस्या का भी बैठे बिठाए समाधान हो गया –
इस बार देव रूप में मदद करने को आगे आए आर्ट ऑफ लिविंग से भैया *इंदर गुरबानी जी* व तोरवा निवासी *अमर कृपलानी जी* ।

नमन
समाजिक सरोकार हेतु प्रतिबद्ध *सेवा एक नई पहल।*

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button