छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

हुडकों में बढते ही जा रही है लगातार चोरी की घटनाएं

पुलिस के गश्ती दल पर उठने लगा प्रश्रचिन्ह

भिलाई। भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के हुडको वार्ड नंबर 70 में इन दिनों चोरियों का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है। एक ओर जहां लोगों के घरों के सामने खड़ी मोटर साइकिलें लगातार पार तो हो ही रहा है अब यहां के घरों में भी चोरियों लगातार हो रही है। ज्ञातव्य हो कि पूरे हुडको क्षेत्र में अधिकांशतर बीएसपी से सेवानिवृत्त हुए लोग रह रहे हैं और उनके बच्चे भी भिलाई से बाहर यहां तक कि विदेशों में भी नौकरी करने चले गये है। सूत्रों की माने तो हुडकों क्षेत्र के पान ठेलों और चौक चौराहों पर बाहरी लोगों का आवागमन इन दिनों अधिक देखी जा रही है। वह दिन में रेकी कर रहे हैं और रात में ये चोरी करने का कार्य कर रहे हैं। यहां हो रही लगातार चोरियों के कारण पुलिस की गश्ती दल पर भी लोग अब प्रश्रचिन्ह लगाने लगे हैं।

Related Articles

Back to top button