*छ.ग. मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज धमधा राज युवा संगठन द्वारा किया गया रक्तदान*
*साजा/बेमेतरा* :- बीते रविवार को छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज धमधा राज के द्वारा 76वाँ वार्षिक राज अधिवेशन का आयोजन नगर पंचायत साजा में किया गया था जहाँ छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज धमधा राज युवा संगठन द्वारा रक्तदान महादान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था जिसके अंतर्गत लगभग 40 यूनिट रक्त डॉ. अम्बेडकर हॉस्पिटल रायपुर के मॉडल ब्लड बैंक को दान किया गया जिसमें नारी शक्ति के रूप में सुश्री डिम्पी वर्मा, सुश्री पूजा टिकरिहा एवं ममता वर्मा ने हिस्सा लिया जबकि पुरुषों एवं युवाओं सहित मुकेश परगनिहा, उमाकांत परगनिहा, मनीष वर्मा, गगन परगनिहा,राकेश वर्मा, लीलाधर वर्मा,विकास कश्यप,मनोज वर्मा, शंकर कश्यप, अरुण परगनिहा, संतोष परगनिहा,कमलेश साहू, दीपक साहू,सेवक राम, समीर नायक, विनोद परगनिहा, सालिक वर्मा,टिकेंद्र परगनीहा,दाऊलाल परगनिहा, विकास मढ़रिया एवं देवानंद साहू आदि ने रक्तदान किया | रक्तदान महादान कार्यक्रम का संयोजन एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता छ.ग. मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज धमधा राज युवा अध्यक्ष प्रहलाद (पप्पू) वर्मा द्वारा किया गया |