छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

इंदु आई टी स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी का हुआ भव्य आयोजन

भिलाई। इंदु  आई टी विद्यालय में कृष्ण जन्मोत्सव प्री-प्राइमरी विंग के नर्सरी से केजी-2 के  नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चें श्रीकृष्ण व राधा की वेशभूषा में कृष्ण की बाललिलाओ की बड़ी ही मनमोहनी  छटा बिखेरी तथा अपनी अदाओ से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ! साथ ही श्रीकृष्ण की झाँकिया , श्रीकृष्ण पर बनी मूवी, डाँस , गीत व रोलप्ले व दही हाँडी का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों की वेशभूषा ,मुकुट व मटकी बनाने और उनकी साज सज्जा में पालको ने भी विशेष रूचि दिखाते हुए इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ! श्रीकृष्ण जन्मोत्सव आयोजन में उपस्थित शाला के डाएरेक्टर  एस.एम. उमक  नें पुरस्कार वितरित किया। इस दौरान श्री उमक ने अपने उद्बोधन में   श्रीकृष्ण को महान आदर्शवादी, अतुलनीय बताते हुए कहा कि उनके भक्तिप्रेरक उद्देश्यों का अनुकरण करके जीवन में शक्ति, उर्जा और आत्मविश्वास प्राप्त कर निष्टा लॅगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है ! इस अवसर पर डायरेक्टर श्रीमती मीनल उमक ,  यशोवर्धन उमक , प्राचार्य आलोक श्रीवास्तव , विंग इंचार्ज श्रीमती शिंपी भट्टी और अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित थे !

Related Articles

Back to top button