*संबलपुर में वीरांगना अवंती बाई लोधी बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए और विशाल जनसभा को संबोधित किया*
बेमेतरा:- बेमेतरा जिले के विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम संबलपुर में आज वीरांगना अवंती बाई लोधी बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए और विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर आये आम नागरिकों को प्रदेश सरकार की योजनाओं पर आधारित मासिक पत्रिका जनमन वितरण किया गया। आमसभा में आये ग्रामीणों को आम जनता की भलाई के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जनमन पत्रिका के माध्यम से जानकारी मिली और उसकी सराहना की। ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, बिजली बिल हाफ, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, सिंचाई कर की माफी, राजीव गांाधी किसान न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, छ.ग. महतारी दुलार योजना, पौनी पसारी योजना, राजीव गांधी युवा मितान क्लब, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मोर जमीन मोर मकान योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आदि कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिकों ने जन उपयोगी बताया। किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष झम्मन बघेल ने जनमन को एक बहुपयोगी पत्रिका बताया। ब्लॉक कमेटी नांदघाट के अध्यक्ष सुशील कुमार साहू ने कहा कि मासिक जनमन पत्रिका के जरिए लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी मिलती है। नगर पंचायत नवागढ़ के एल्डरमेन रुपप्रकाश यादव एवं अमित कुमार जैन ने कहा कि जनमन पत्रिका एक दर्पण के समान है जिससे प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों तक पहुँचती है।