Uncategorized

*कड़ी मेहनत व 42 दिन के संघर्ष के बाद बेमेतरा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के पहल से मिली ऑटो चालक किसान भाई को दूसरे ऑटो मिलने पर किसान नेता योगेश तिवारी ने बधाई ज्ञापित किया*

*(बेमेतरा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने पीड़ित किसान को दूसरी आँटो दिलाया)*

 

बेमेतरा:- सबसे बड़ी खबर कुछ दिन पहले बेमेतरा के ग्राम सोड़ के लक्ष्मण साहु का यह मामला है! बेमेतरा जिले के बेरला थाना क्षेत्र बीते घटना 16 फरवरी की मध्य रात्रि में गौ तस्करी की गाड़ी को सूचना मिला था जिनके पीछा करते हुए बेरला पुलिस बायपास रोड पहुंचा। जिनके बाद पुलिस अपने समझ से परे उस ट्रक को पकड़ने के लिए पुलिस टीम के द्वारा किसान के आँटो ड्राइवर आ रहा था उसे रोकवा कर बीच सड़क में खड़ा कर दिया गया। जिनको मवेशी से भरे वाहन की पुलिस वालों के लापरवाही से टक्कर से किसान का ऑटो पुरा क्षतिग्रस्त हो चुका था! वही पीड़ित किसान के आँटो में रखे सब्जी का भारी नुकसान पहुंचा था। वह किसान बेचारा बहुत ही गरीब है! वह दर दर भटकने के बाद बेमेतरा विधानसभा के किसान नेता योगेश तिवारी को तुरंत दुरभाष के माध्यम से पुरी अपनी बात और अपनी पीड़ा को बताया! जिसमें तुरंत एक्शन के साथ बेमेतरा विधानसभा के किसान नेता योगेश तिवारी ने तुरंत बेरला थाना में पहुंच करके बेरला के थाना प्रभारी राजेश मिश्रा से तुरंत मुलाक़ात की और क्षतिपूर्ति के लिए कहा और देना होगा प्रभारी महोदय नहीं तो मेरा उग्र आंदोलन आज पुरा छत्तीसगढ़ और पुरा बेमेतरा विधानसभा जानता है! खुली चेतावनी पुलिस प्रशासन के समक्ष रखा जिसमें आज बेमेतरा बेरला पुलिस कड़ी मेहनत व 42 दिन के संघर्ष के बाद पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के पहल से मिली ऑटो चालक किसान भाई को दूसरे ऑटो मिलने पर किसान नेता योगेश तिवारी ने बधाई ज्ञापित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की ढेर शुभकामनाएं दिए इसके साथ ही किसान ने बेमेतरा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह सहित थाना बेरला पुलिस को धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button