छत्तीसगढ़

वन कर्मचारी संघ द्वारा 21 मार्च से शुरू हुआ निश्चित कालीन हड़ताल आज दसवें दिवस भी जारी रहा The fixed-time strike started by the Forest Workers Union from March 21, continued for the tenth day today.

कवर्धा छत्तीसगढ़

वन कर्मचारी संघ द्वारा 21 मार्च से शुरू हुआ निश्चित कालीन हड़ताल आज दसवें दिवस भी जारी रहा। वन कर्मचारी संघ के सभी सदस्य धरना स्थल राजीव गांधी पार्क में रोज की तरह सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे तक बैठ रहे हैं। जिलाध्यक्ष परसराम चंद्राकर ने बताया कि 29 मार्च को वन मंत्री के साथ प्रांताध्यक्ष श्री मूलचंद शर्मा के नेतृत्व में प्रांतीय समिती का बैठक हुआ। बैठक में सहमति नहीं बन सकी। प्रांताध्यक्ष ने मांगो को पूरा करने संबंधी लिखित में आदेश जारी होने पर ही हड़ताल समाप्त करने की बात कही है। कबीरधाम के तरह ही प्रदेश के सभी जिलों में वन विभाग के कर्मचारियों का हड़ताल निरंतर चल रहा है। 12 सूत्रीय मांगो में मुख्य रूप से वर्ष 2003 में स्वीकृत 3050 वेतनमान देने, ग्रेड पे बढ़ाने, पुलिस विभाग की भांति 1 माह के अतिरिक्त वेतन देने, महाराष्ट्र सरकार की भांति 5000 पौष्टिक आहार भत्ता देने, विभागीय सेटअप पुनरीक्षण करने, का मांग प्रमुख रूप से शामिल है। दैनिक वेतभोगी कर्मचारियों को नियमित करने, भृत्या व वन चौकीदारों को वनरक्षक के पद पर समायोजित करने की मांग प्रमुख है। महिला कर्मचारी भी हड़ताल में जोर शोर से सम्मिलित हो रही है। श्रीमती शिवकुमारी गोयल ने कहा कि वन कर्मचारी तब तक हड़ताल जारी रखेंगे जब तक हमारा मांग पुरा नहीं हो जाता। ज़िला सचिव गणेश सिंह ठाकुर ने कहा कि यह आंदोलन आने वाले समय में और उग्र होने की संभावना है। सरकार हमारी मांग पर गंभीरता से विचार करे और सहानुभूति पूर्वक मांगो को पुरा करे। धरना स्थल पर सैकड़ो की संख्या में विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपाध्यक्ष तारकेश यादव, ज्ञानेश्वर आनन्द, सह सचिव सचिन राजपूत, हेमुराम कचलामे परिक्षेत्र अध्यक्ष रवि टंडन, अजीत पाल , भोलाराम साहू, श्रवण मरकाम, फलित यादव, संजय वर्मा, सुरेश देवांगन, कूमेश्वर नेताम, लालचंद साहू, अधीर मरावी, भूपेश कौशिक, बुनीफस एक्का, राजेंद्र नेताम, द्वारिका साहू, राजेंद्र शर्मा, तोमर मार्को, नारायन पटेल, संतोष पाण्डेय, जगन्नाथ कोशले, नागेन्द्र पटेल, घनश्याम शर्मा सहित संघ के लोग उपस्थित रहे। महिला कर्मचारियों में श्रीमती मीना धुर्वे, शिवकुमारी गोयल, मीरा कोमरे, अहिल्या ठाकुर ने हड़तली कर्मचारियों को संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button