विधायक चित्रकोट बेंजाम की पहल पर 24 घंटे के भीतर छुड़ाया गया बंधक श्रमिको Hostage workers were rescued within 24 hours on the initiative of MLA Chitrakot Benzam
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
विधायक चित्रकोट बेंजाम की पहल पर 24 घंटे के भीतर छुड़ाया गया बंधक श्रमिको
बंधक श्रमिकों ने हैदराबाद से विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम को दूरभाष पर दी थी जानकारी
बस्तर/जगदलपुर – चित्रकोट विधानसभा के
विकासखंड तोकापाल में स्थित ग्राम पंचायत भेजरीपदर के चारो युवा मिट्ठू, सुदरू, मोटू और ललित पिछले 2 माह से हैदराबाद के बोर मशीन संचालक के झांसे में आकर बंधक बने हुए थे उन्हें ना ही वेतन दिया जा रहा था और ना ही दो टाइम का खाना मिलता था ना ही कोई अन्य सुविधा दी जा रही थी उन्होंने जैसे तैसे मोबाइल फोन के माध्यम से विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम से संपर्क किया सूचना मिलते ही विधायक राजमन ने मामले के प्रति अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल श्रम पदाधिकारी एवं श्रम निरीक्षक से संपर्क कर बंधक श्रमिकों को छुड़वाने की योजना बनाई एवं बोर संचालक को कड़ी फटकार लगाई जिसके बाद आनन-फानन में बोर संचालक ने न सिर्फ चारों श्रमिकों को छोड़ा बल्कि उनकी 2 माह का लंबित वेतन का भुगतान भी किया एवं उन्हें हैदराबाद से जगदलपुर के लिए बस में बैठाया
आज सुबह तड़के चारो श्रमिक अपने गृह ग्राम भेजरीपदर पहुंच चुके हैं और गांव पहुंचते ही चारों श्रमिकों के माता पिता ने विधायक राजमन बेंजाम को फोन कर उनके प्रति अपना आभार व्यक्त किया विधायक ने कहा क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी समस्याओं के लिए मैं 24 घंटे उपलब्ध हूं
ज्ञात हो की यह पहला मामला नहीं है जिसमें विधायक ने इतनी संवेदनशीलता और गंभीरता दिखाई हो, विधायक अंजाम हमेशा ही क्षेत्र के लोगों के प्रति पूरी गंभीरता एवं निष्ठा से काम करते हैं क्षेत्र की समस्याओं को विधानसभा सत्र में प्रमुखता से उठाते हैं एवं निराकरण करते हैं एवं क्षेत्रवासियों की मदद के लिए 24 घंटे सजग व उपलब्ध रहते हैं