2 और 3 मई को सिवनी में होगा निशुल्क उपनयन संस्कार
परशुराम जयंती अक्षय तृतीया के पावन पर्व को देखते हुए ब्राह्मण विकास समिति सिवनी कन्हाई की कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में निशुल्क उपनयन संस्कार का आयोजन आगामी 2 एवं 3 मई 2022 को राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण सिवनी में आयोजित किया जाएगा
बैठक में ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष शुभाशु मिश्रा ने कहा कि इस शुभ अवसर पर सभी ब्राह्मण बटु को का निशुल्क उपनयन संस्कार होगा और इस दिन भगवान परशुराम के जयंती के उपलक्ष में भव्य शोभा यात्रा भी ब्राह्मण समाज के द्वारा निकाली जाएगी सभी विप्र बंधुओं से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में निशुल्क पंजीयन करवाएं कार्यक्रम के आयोजन के लिए समिति भी गठित की गई है
बैठक में हरिराम पांडे जय मंगल मिश्रा सियाराम मिश्रा बजरंग मिश्रा रघुवंश मणि तिवारी शैलेंद्र पांडे संजय पांडे राजकुमार तिवारी विमल मोहन पांडे संदीप शर्मा सुकेश शर्मा सहित ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित थे