तिलई मे तागा व तिलई संकुल केन्द्र के शिक्षक शिक्षिकाओ ने लिया सरल प्रशिक्षण

तिलई मिडिल स्कूल मे संकुल केन्द्र तिलई व संकुल केन्द्र तागा के प्राथमिक स्तर के तीसरी से पांचवी तक पढाने वाले शिक्षक शिक्षिकाओ का सरल आधारित प्रशिक्षण आयोजित कराया गया जिसमे मास्टर ट्रेनर जीवन लाल यादव समन्वयक तिलई व अनुभव तिवारी समन्वयक तागा के व्दारा प्रशिक्षण मे उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओ को पास के प्राथमिक शाला मे ले जाकर स्तर परीक्षण का मूल्यांकन किया गया मास्टर ट्रेनर व संकुल समन्वयक जीवन लाल यादव मे बताया की सरल प्रशिक्षण के व्दारा बच्चो को अनुच्छेद स्तर से लेकर कहानी स्तर व पैराग्राफ स्तर तक अनिवार्य रूप से पहुंचाना है जिससे बच्चो के पठन पाठन व लेखन विधि का विकास किया जा सके तागा के समन्वयक मास्टर ट्रेनर अनुभव तिवारी ने जीपी एप्स प्रथम फाउण्डेशन के बारे मे विस्तार से समझाया व सभी को उक्त एप्स के बारे मे कैसे भरना है व उसकी क्रियाविधि को समझाया इस प्रशिक्षण मे सभी लोगो को टूल किट देकर प्रथम फाउण्डेशन के कालम को कैसे भरना है इसको विस्तार से बतलाया गया जिससे शिक्षको ने बच्चो की शैक्षिक स्थिति के बारे मे जाना व स्कूल मे पहुचकर स्तर का जांच किया गया आज के प्रथम दिवस प्रशिक्षण मे रामप्रताप कश्यप ,रामचरण सूर्यवंशी ,कुमार सूर्यवंशी ,खमेलाल धीवर ,मधु कारकेल ,चित्रलेखा मरावी ,किरण साहू ,दुर्गा पटेल ,रामकुमार बंजारे ,घासीराम भैना ,श्यामा टैगोर ,भवानी जांगडे ,सरोज डहरिया ,हरबंस मैंम ,सुलोचना बरेठ ,अश्वनी कहरा दुर्गा पटेल सहित शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे