छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सेनीटरी नेपकिन, ड्रायपर के लिए बोरियॉ अलग से रखें-आयुक्त

दुर्ग ! शहर में स्वच्छता और सफाई की स्थिति में सुधार लाने आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और स्वच्छता निरीक्षक, सफाई सुपरवाईजरों की बैठक लेकर प्रत्येक वार्डो में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने निर्देश दिये। उन्होंने कहा काम नहीं करने वाले कामगारों, सफाई सुपरवाईजरों की सूचना शिकायत मुझे मिल रही हैं। साथ ही भ्रमण करने पर जगह-जगह कचरा और गंदगी दिखायी देता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में सफाई संसाधनों, सामानों, वाहनों की जानकारी ली। निष्ठा एप में हाजरी लेने की जानकारी ली। बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुपाल, मेनसिंग मंडावी, राजेन्द्र सराटे, दरोगा राजू सिंह, रामलाल भअ्ट, सुरेश भारती, तथा समस्त सफाई सुपरवाईजर उपस्थित थे।

बैठक में आयुक्त श्री बर्मन ने सफाई संबंधी समस्याओं की जानकारी सफाई सुपरवाईजरों से लिये। उन्होंने काम करने में उपयोग आने वाले सामानों की सूची प्रस्तुत करने निर्देश दिये। उन्होंने कहा हमारे कर्मचारी घर-घर जाकर कचरा ले रहे हैं फिर भी सडक़ ओर नालियों में अधिक कचरा क्यों मिल रहा है। उन्होंने कहा सभी सफाई सुपरवाईजर घर-घर जाएॅ घर मालिकों को समझायें कचरा बाहर न फैकें, यदि किसी के द्वारा कचरा फेका जाता है तो उसका नाम और पता बतायें ताकि उन्हें समझाईश देकर दोबारा करने पर उनसे जुर्माना वसूल किया जा सके। उन्होंने कहा अधिकांश वार्ड पार्षद अपने-अपने वार्डो में साफ-सफाई के लिए सक्रिय रहते हैं आप सभी उनसे संपर्क कर वार्ड की सफाई स्थिति में सुधार लायें।

उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी व स्वच्छता निरीक्षकों को निर्देशित कर कहा आपके सभी कचरा रिक्शा गाडिय़ॉ जो घर-घर जाकर कचरा लेते हैं उन्हें एक-एक बोरियॉ उपलब्ध करायें जिसमें वे घरों से निकलने वाले सेनीटरी नेपकिन एवं ड्रायपर जैसे गंदगी को अलग से बोरी में एकत्र करेगें जिसका उचित ढंग से निष्पादन किया जावेगा।

Related Articles

Back to top button