छत्तीसगढ़

ब्लाक के ग्राम बनसांकरा के कन्या शाला स्कूल मे सरस्वती योजना अन्तर्गत छात्राओं को सायकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुये छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष

ब्लाक के ग्राम बनसांकरा के कन्या शाला स्कूल मे सरस्वती योजना अन्तर्गत छात्राओं को सायकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुये छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष – – ए दासजी साहू प्रदेश प्रवक्ता / प्रदेश महामंत्री – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – रायपुर / प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन रायपुर से छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता / प्रदेश महामंत्री ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिया हैं कि भाटापारा विधानसभा छेत्र के बनसाकरा जो छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के गृहग्राम हैं वहाँ कन्या शाला में सरस्वती योजना के तहत छात्राओं को साइकिल वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमे छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व बलौदाबाजार जिला साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रामबिलास साहू , जिला साहू संघ रायपुर के पुर्व उपाध्यक्ष एवँ तहसील साहू संघ के पुर्व अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता / प्रदेश महामंत्री ए दासजी साहू , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिमगा के प्रभारी महामंत्री व एल्डरमेन हिरेन्द्र कौसले , बनसांकरा सरपंच अभिषेक साहु ,शाला विकास समिति के अध्यक्ष देवकुंवर साहु, पुर्व जनपद सदस्य फूलबाई धृतलहरे , लाला वर्मा , पुर्व उप सरपंच रुपलाल साहू करोड़ पति जीवन बीमा एजेंट व जिला कांग्रेस के महामंत्री हेम लाल साहू किरवई , भुनेश्वर साहू व कन्या शाला के प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव व कन्या शाला के समस्त स्टाफ उपस्थित थे। छात्राओं के बीच सायकिल को लेकर जबरदस्त खुशी का माहौल था। अब अगले दिन से छात्राओ को पैदल स्कूल नही आना पड़ेगा। क्योंकि छात्राओ को साइकिल का वितरण कर दिया गया हैं।

Related Articles

Back to top button