मकान किराये पर लेकर रहने वाले दिन में करते थे रेकी और रात में करते थे चोरी
नकबजनी करने वाले 3 गिरफ्तार, 1 लाख 10 हजार का सामान बरामद
भिलाई। पुलिस ने सूने मकानों में रेकी करने वाले गिरोह को धर दबोचा हैं। आरोपियों के कब्जे से नकबजनी के पांच मामलों का सामान बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने भिलाई में हो रही है लगातार नकबजनी के मामला को गंभीरता से लेते हुए पड़ताल शुरू कर दी। पड़ताल के दौरान सुभाष नगर से गिरजेश सिंह, रविशंकर मौर्य और श्यामली को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान तीनों ही स्वयं को उत्तर प्रदेश की निवासी होना बताया। दंपति यूपी के चंदौरी के ग्राम दुर्गापुर (शंकरडीह) तथा युवक वाराणसी के ग्राम बैकुंठपुर (फुलपुर) के निवासी निकले। आरोपी गिरजेश सिह (39 वर्ष) व उसकी पत्नि श्यामली सिह (29 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि वे दिन में मकानों की रेकी करते थे, जिसके बाद मौका देखकर रविशंकर मौर्य (26 वर्ष) के साथ मिलकर चोरी घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपियों ने रेकी और नकबजनी करने का अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपियों के पास से 5 जगह से चोरी हुए सामान बरामद हुए हैं। आरोपियों के कब्जे से एक एलईडी, सीडी प्लेयर, साड़ी, सूटकेस, गैस सिलेंडर, आयरन, घड़ी, सोने-चांदी के जेवरात जिसकी कीमत 1,10,000 रूपये है बरामद किया गया है। पुलिस की गिरफ्त में आया एक युवक रायपुर के आमानाका थाना का फरार निगरानी बदमाश है। उसके खिलाफ रायपुर, दुर्ग के अलावा उत्तर प्रदेश में 29 आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।