बनने वाले स्ट्रोटर्फ युक्त बैडमिंटन कोर्ट के लिए एमआईसी प्रभारी एंकाश बंछोर और साकेत चन्द्राकर ने किया भूमिपूजन

भिलाई। विधायक निधि से सेक्टर 6 बी-3 उद्यान के मध्य एस्ट्रोटर्फ युक्त बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया जाएगा। करीब 10 लाख रुपए की लागत से सर्व सुविधा युक्त बैडमिंटन कोर्ट बनाया जाएगा। जहां क्षेत्र के युवाओं और बच्चे बैडमिंटर खेल सकेंगे। सड़क नम्बर 67.68 बी 3 मैदान सेक्टर 6 वार्ड 63 भिलाई में बननेे वाले इस बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण कार्य शुरू करने से पहले रविवार को सुबह 11 बजे भूमिपूजन का आयोजन किया गया।
विधायक देवेन्द्र यादव एवं महापौर नीरज पाल के निर्देश पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमआईसी पीडब्ल्यूडी प्रभारी व विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर और भवन विभाग के एमआईसी सदस्य साकेत चंद्राकर रहे है। जिन्होंने साथ में मिलकर भूमिपूजन किया। विधि विधान के साथ मंत्रोंचार करके भूमिपूजन किया गया। इसके बाद एकांश बंछोर ने बताया कि भिलाईनगर विधायक की पहल से सेक्टर 6 में जल्द ही सर्व सुविधा युक्त बैडमिंटर कोर्ट का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए आज विधि विधान से भूमिपूजन किया गया है। इसी के साथ ही आने वाले दिनों में जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर साकेत चंद्राकर वार्ड पार्षद 63ने कहा कि भिलाईनगर विधायक की पहल से ना सिर्फ सेक्टर 6 बल्की पूरे शहर में लगातार विकास कार्य हो रहे है। इस अवसर पर राकेश ठाकुरएराजू रजकए सुमित पावरएकुलदीप राठीएयुवराजएहेमन्तएराकेश पाठकए हलदर राठौड़ए देवानंदए रंजीतएसुनील पटेलएआरण्डीण् कालेएश्रीनिवास रावएजनार्दन श्री निवास अन्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।