छत्तीसगढ़

मर्चेंट मिल ने 32 एमएम टीएमटी बार का उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र की मर्चेंट मिल, जो लाइट स्ट्रक्चरल और टीएमटी बार बनाती है, ने गत 25 मार्च को 32 एमएम टीएमटी बार का उत्पादन कर नया दैनिक कीर्तिमान बनाया तथा 27 मार्च की रात्री पाली में शिफ्ट रिकॉर्ड भी बनाया। मर्चेंट मिल ने 25 मार्च, 2022 को 2,490 टन के उत्पादन के साथ 32 एमएम टीएमटी बार का एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए 23 मार्च, 2022 को दर्ज किए 2,318 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। इसी क्रम में 27 मार्च 2022 की रात्री पाली में 989 टन उत्पादन के साथ 32 एमएम टीएमटी बार का उत्पादन कर नया पाली रिकॉर्ड भी बनाया।
भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता और कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) श्री अंजनी कुमार ने 26 मार्च, 2022 को विभाग का दौरा कर मर्चेंट मिल बिरादरी को रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

Related Articles

Back to top button