सेलूद में हुआ विशेष ग्राम सभा का आयोजन

दुर्ग – शासन के आदेशानुसार जल सरक्षण एवं वर्षा जल संचलन के सम्बंध में विशेष ग्राम सभा का आयोजन ग्राम पंचायत सेलूद में आज दिनांक 24:08:2019 को समय 12 बजे से किया गया जिसमें ग्रामीण स्तर पर जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचलन, पारम्परिक एवं अन्य जल निकायों का नवीनीकरण, बोरवेल पुनर्भरण सरचनाओ का पुनः उपयोग, वाटर शेड विकास, गहन नवीनीकरण आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा किया गया व तालाबो / स्टापडेम गहरीकरण, नाला में स्टापडेम, कटबन्ध, बोर पम्पो में रिचार्ज हेतु सोख्तागड्ढा रेनवाटरहार्वेस्टिंग, व ग्राम में बह रहे पानी का समुचित निपटान सोख्ता गड्ढा आदि तकनीक अपनाकर ग्राम में जल संकट न हो जिसके लिए विशेष प्रयास करने का स्कल्प ग्राम सभा मे उपस्थित सदस्यों द्वारा लिया गया उक्त अवसर में खेमलाल साहू सरपंच, महेन्द्र कुमार साहू सचिव,संदीप वर्मा कम्प्यूर आपरेटर, श्रीमति सीता बंछोर पंच, श्रीमती सरस्वती देवांगन, श्रीमती गायत्री बंछोर, श्रीमती पूर्णिमा बंछोर, श्रीमती उर्वशी बंछोर, श्रीमती सत्यभामा बंछोर, श्रीमती दुर्गा चक्रधारी, प्यारे लाल साहू, नंद ठाकुर, हरि ठाकुर आदि उपस्थित थे