खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जस झांकी मे दिखती है संस्कृति की झलक : मंत्री श्री गुरु रुद्र कुमार

दुर्ग / सिरसा खुर्द में दो दिवसीय जस झांकी प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है इस आयोजन के दूसरे दिन लोक स्वास्थ्य यान्त्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गुरु रुद्र कुमार ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।इस अवसर पर उन्होंने जिला विकास योजना के अंतर्गत 45 लाख 50  हजार के कार्यों का भूमि पूजन भी किया। इसके तहत उन्होंने हाई स्कूल में मध्यान्ह भोजन शेड, पाइप लाइन विस्तार, तालाबों में पचरी निर्माण कार्य, सामुदायिक भवन व मंच निर्माण और सीसी रोड निर्माण जैसी सौगात ग्राम वासियों दी। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि जस झांकी जैसे कार्यक्रमों से हम अपने संस्कृति के करीब आते हैं। ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन लगातार होते रहना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि गांव का विकास सुनिश्चित होने पर ही हम सबका विकास होगा इसलिए आवश्यक है कि जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण इस ओर अपने ध्यान को केंद्रित रखें। ग्रामीण अंचलों को सशक्त और सबल बनाना राज्य शासन की प्राथमिकता है।  इस अवसर पर उन्होंने 2023  के अंत तक सभी घरों में मुफ्त नल कनेक्शन देने की बात भी कही।  उन्होंने जस झांकी प्रतियोगिता का आनंद लिया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न मंडियों ने भाग लिया था जिसमें उन्होंने झांकियों के माध्यम से शानदार प्रस्तुति दी। कलाकारों ने मनमोहक गायन और नृत्य से उपस्थित जनों का मनोरंजन किया और उन्हें संस्कृति हमारी संस्कृति से अवगत कराया। इस अवसर पर अजय चौहान, जिला पंचायत श्रीमती पुष्पा भुनेश्वर यादव, दुर्ग जनपद पंचायत अध्यक्ष   देवेन्द्र कुमार देशमुख, सरपंच ग्राम पंचायत सिरसा भुनेश्वर यादव एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button