Uncategorized

नशे में धुत्त कार चालक ने एक्टिवा को पीछे से ठोकर मार दी

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- शराब के नशे में धुत्त कार चालक ने एक्टिवा को पीछे से ठोकर मार दी। इससे एक्टिवा में सवार चार साल के मासूम की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को कार चालक को रायपुर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक संजय नगर निवासी मो. मोहनीस खान (35) अपनी पत्नी राहिल खान (35) और बेटा मो. जिबरान खान के साथ शुक्रवार की रात पौने नौ बजे एक्टिवा में सवार होकर पचपेड़ी नाका की तरफ जा रहे थे। वे रिंग रोड स्थित पचपेड़ी नाका के पास पहुंचे थे, तभी पीछे से आ रही आइ 10 क्रमांक सीजी 04 एचबी 4376 के चालक कृष्णा पाल ने एक्टिवा को पीछे से ठोकर मार दी। ठोकर इतनी तेज थी कि तीनों सड़क पर जाकर गिरे। इससे उन्हें गंभीर चोट आई। चोट की वजह से जिबरान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि कार चालक शराब के नशे में था।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button