NSUI के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीरज पांडेय,जिलाध्यक्ष शीतेश चंद्रवंशी, पूर्व जिलाध्यक्ष सद्दाम खान के निर्देशानुसार पांडातराई NSUI के कार्यकर्ताओं द्वारा जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के संबंध में निम्नांकित तीन सूत्रीय मांगो According to the instructions of NSUI State President Shri Neeraj Pandey, District President Sheetesh Chandravanshi, former District President Saddam Khan, in relation to the following examinations by the workers of Pandatrai NSUI.
*NSUI के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीरज पांडेय,जिलाध्यक्ष शीतेश चंद्रवंशी, पूर्व जिलाध्यक्ष सद्दाम खान के निर्देशानुसार पांडातराई NSUI के कार्यकर्ताओं द्वारा जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के संबंध में निम्नांकित तीन सूत्रीय मांगो,
*1.- सभी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से सम्पन्न करायी जाए।*
*2.- पाठ्यक्रम में 30% की कटौती कर 70% सिलेबस के साथ परीक्षा करायी जाए।*
*3.- तत्कालीन समय सारणी को निरस्त कर कम से कम एक से डेढ़ महीने बाद परीक्षा आयोजित करायी जाए,की मांग को लेकर अटल विहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडातराई में ऑनलाइन परीक्षा के लिये ज्ञापन दिया गया जिसमें मुख्य रूप से झड़ीराम बारमते,बासित खान,रमाकांत चंद्रवंशी, देवव्रत चंद्रवंशी,अजय यादव, मुकेश पटेल,नीलकमल साहू, ओमप्रकाश बर्वे, कैप्टन डिंडोरे,लोमश,सहित NSUI के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।*