छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम द्वारा भूखण्डों की निलामी के प्रस्ताव पर हुई सदन में भारी गहमा गहमी रिकेश के द्वारा सभापति को आरएसएस व साहू समाज का व्यक्ति कहने पर सदन गरमाया कांग्रेसियों ने कहा रिकेश सेन सदन से माफी मांगे

भिलाई। नगर निगम भिलाई के नई परिषद की आज पहली सामान्य सभा हुई इसमेंं  सदन में पहले की तरह पक्ष और विपक्ष के बीच आज भी गरमाहट देखने को मिली। सभापति गिरवर बंटी साहू के आदेश पर निगम सचिव ने प्रस्ताव का वाचन किया।

नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में योजना विशेष की खाली पड़ी व्यवसायिक व आवासीय एवं व्यवसायिक सह आवासीय भूखंडों की नीलामी हेतु अनुमति के प्रस्ताव आया। इस मुद्दे को लेकर भाजपा पार्षदों ने कांग्रेस पर सीधे सीधे शहर को बेचने का आरोप लगाया और उसके बाद जमकर  तकरार हुई। इस दौरान महापौर नीरजपाल ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि बरसों से रिक्त भूखण्डों की नीलामी से निगम के आय में इजाफा होगा। इसमे ंभाजपा पार्षदों से सहयोग करने की अपील की। इस मामले में सबसे पहले भोजराज सिन्हा ने आपत्ति जताते हुए कहा कि कि शहर सरकार को अपनी जमीन बेचने की आखिर क्यों आवश्यकता पड़ गई है।

सभापति के निर्देश पर निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने जवाब में बताया कि राज्य सरकार का निर्देश है इसलिए निगम योजना विशेष के भूखंडों को नीलामी के माध्यम से बेच रहा है। आयुक्त के जवाब से असंतुष्ट भाजपा के भोजराज सिन्हा, रिकेश सेन, पीयूष मिश्रा व महेश वर्मा ने विरोध जताया। निगम के अधिकारी अशोक द्विवेदी ने बताया कि 1248 भूखंडों की नीलामी होनी है। ये सभी भूखंड साडा काल के समय से ही योजना विशेष के लिए आरक्षित हैं। साडा भंग होने के बाद नगर निगम बनने पर शासन ने इन भूखंडों की नीलामी पर रोक लगा रखी थी। अब जाकर अनुमति मिली है तो इन भूखंडों के नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस जवाब पर भी भाजपा के पार्षद संतुष्ट नहीं हुए।
महापौर नीरज पाल ने कहा कि योजना विशेष की भूखंडों की नीलामी शासन के निर्देश पर होनी है। अन्य निकायों में भी इसी तरह से योजना विशेष के भूखंडों की नीलामी होती है। इससे निगम को प्रीमियम राशि के रूप में करोड़ों की राशि मिलेगी। प्रतिवर्ष सम्पत्ति कर के रूप में भी निगम को राजस्व मिलने से आय बढ़ेगी।

एमआईसी सदस्य सीजू एंथोनी और लक्ष्मीपति राजू ने भी महापौर की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि योजना की भूखंड पहले भी नीलामी के माध्यम से बिकते रहें हैं। इसलिए निगम के लाए गए प्रस्ताव पर विपक्ष को बेवजह हो हल्ला नहीं मचाना चाहिए।

लोकतंंत्र की हत्या हो रही है -दया सिंह
खुर्सीपार के भाजपा पार्षद दया सिंह ने कहा कि निगम की इस पहली सामान्य सभा में विपक्ष के लोगों को सत्ता के पार्षदों द्वारा बोलने नही दिया जा रहा है, जनता की बातों और विकास कार्योँ को दबाया जा रहा है। मेरा खुला आरोप है कि ऐसे में सीधे  लोकतंत्र की हत्या हो रही है।

विरोध में निचे बैठ गये रिकेश सेन
रिकेश सेन ने कहा कि विपक्ष को बोलने नही दिया जा रहा है, हम भी जनप्रतिनिधि है, हमें भीजनता ने चुनकर भेजा है और हमारी उपेक्षा हो रही है, इसको लेकर रिकेश सेन धरना देकर नीचे बैठ गये थे।

रिकेश के इस बयान से सदन गरमाया
निगम के भाजपा पार्षद रिकेश सेन ने सामान्य सभा में कह दिया कि इसचूंकि सभापति पूर्व में आरएसएस व भाजपा के कार्यकर्ता रहे है, उन्हें अनुशासन और अनुशासन में रखना भली भांति आता है, तो उन्हें सदन को भी अनुशासित रखने का कार्य करना चाहिए। रिकेश के इस आरएसएस और भाजपा के वाक्या को लेकर सदन गरमा गया और कांग्रेसी पार्षदों ने एक सूर में कहा कि रिकेश सेन सदन से माफी मांगे। रिकेश सेन ने सभापति बंटी को साहू समाज का प्रतिनिधि व आरएसएस का व्यक्ति बताने पर सत्तापक्ष के पार्षदों ने माफी मांगने की बात कही। रिकेश सेन ने वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र की तमाम जर्जर हो चुकी सड़कों के मरम्मत कराये जाने की मांग सदन में रखी, उन्होंने कहा कि चाहे राज्य सरकार के पैसे से करे या उधारी कराये लेकिन सड्कों की बदहाल स्थिति पर तुरंत महापौर और उनकी शहर सरकार ध्यान दे।

वार्ड 20 की भाजपा पार्षदे स्मिता ढोढके ने कहा कि वैशाली नगर गोल मार्केट से लेकर पूरे वैशाली नगर क्षेत्र में सड़कों का हाल बुरा है, बड़े बडे गड्ढे है, दुर्घटनाएं होना अब आम बात हो गई है, लोग चोटिल हो रहे है। इस पर ध्यान देना अतिआवश्यक है। पीडीडब्ल्यूडी एकांश बंछोर ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि सड़कों के संधारण हेतु लाखों रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति के राज्य शासन के पास भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही सड़को का काम शुरू हो जायेगा।

वरिष्ठ निर्दलीय पार्षद वशिष्ट नारायण मिश्रा ने तमाम योजनाओं के अंतर्गत भूखण्डों के आबंटन का मामला उठाया, उन्होने  कहा कि हमे जो संक्षेपिका  दी गई है हमें उसमें किन किन क्षेत्रों की है, उसका संक्षिप्त विवरण भी नही है, उन्होंने 293 प्लस 6 भूखंडों के मामले में हाईकोर्ट के द्वारा 45 दिन के भीतर आयुक्त नगर निगम को इन प्रकरणों पर निर्णय लेने के लिए कहा गया है। लेकिन  निगम के अधिकारी कोई निर्णय ले नही पा रहे है और न ही इसका टेक्स वसूल पा रहे है, सत्तापक्ष बहुमत का दुरूपयोग कर रही है, यह बड़ा दुर्भाग्यजन  है। सत्ता पक्ष ने कई मुद़दों पर प्रस्ताव पारित कर दिया है। निगम की आय बढना अच्छी बात है,

लेकिन ऐसे कई प्रकरण है जिसमें निगम कर तक नही वसूल पा रहा है, और न ही लोगों को राहत दे पा रही है, लोग आज भी भटक रहे हैं। एक अन्य अभूतपूर्व प्रस्ताव निगम की महापौर की शहर सरकार ने लाया, इसमें 18 नवंबर 2020 को प्रशासक की नियुक्ति की गई, और एक प्रस्ताव बनाया गया जो कि 2करोड1 40 लाख का था, लेकिन इस नगर निगम भिलाई में प्रशासक की नियुक्ति 21 जनवरी  2021 को हुई है, यदि मैं झूठ बोल रहा हूं तो मै अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा और यदि महापौर यदि स्पष्ट नही कर पा रहे है तो वे अपने पद से इस्तीफा दें। वही सदन में भाजपा पार्षदों ने साडा कार्यकाल के बचे हुए 12 सौ 48 प्लाटों का मुद़दा भी उठाया जिसपर अशोक द्विवेदी ने बताया कि राज्य सरकार ने कलेक्टर एडीएम, एसडीएम की कमेटी बनाई थी, जिसमें अभी तक 25 भूखंड में से 23 भूखंड का ऑनलाईन बिक्री हो चुका है, इससे निगम को 5 करोड़ की आय हुई है। लोकायुक्त ने भी इस मामले की जांच की थी, लेकिन कोई भी अनियमितता नही पाई गई।

आखिर ऐसी क्या नौबत आ गई कि जमीन बेचा जा रहा है-भोजराज सिन्हा
भोजराज सिन्हा ने कहा कि आखिर एैसी क्या बात हो गई कि निगम की जमीन को धड़ल्ले से बेचा जा रहा है, क्या निगम दिवालिया हो गया है या पैसे नही है निगम के पास। भूपेश सरकार निगम क्षेत्र की जमीनों को क्यों बेच रही है, उधर से कांगे्रसी पार्षदो ने कहा कि  पूरे देश को पीएम मोदी बेच रहा है। पार्षद हरिओम तिवारी ने कहा कि हमारे भाजपा पार्षद 5 करोड़ की बात पर अड़े हुए है, लेकिन प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल शहर सरकार को विकास के कार्यों के लिए 5 सौ करोड़ का तोहफा दे रहे है, तो इसलिए  भिलाई में विकास की कोई कमी नही है ,विकास की गंगा बह रही है। भाजपा के सभी 21 पार्षदों ने महात्मागांधी के मूर्ति के पास आकर अपना विरोध प्रकट किया और बातों को दबाने व लोकतंत्र की हत्या की बात कही।

विपक्ष का काम है विरोध करना-महापौर
महापौर नीरज पाल ने अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि विपक्ष का काम है, विरोध करना, शहर सरकार सही प्रस्ताव और सही कार्योँ को अंजाम दे रही है।

महापौर नीरज पाल ने जताया खेद
सामान्य सभा के शुरूआत में भाजपा पार्षद ने निगम के आयोजन में सभापति गिरवर बंटी साहू की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए सदन में स्पष्टीकरण मांगा। पीयूष ने बताया कि 23 मार्च को निगम द्वारा सेक्टर 5 स्थित शहीद पार्क में शहीद दिवस मनाया गया।

इसका आयोजक नगर निगम था, लेकिन आमंत्रण पत्र में सभापति के नाम का उल्लेख नहीं किया जाना एक तरह से गलत परम्परा का आगाज है। महापौर नीरज पाल ने पार्षद पीयूष मिश्रा के इस सवाल का जवाब देते हुए बताया कि वास्तविक में गलती हुई है, इसका उन्हें खेद है। उन्होंने सदन को विश्वास दिलाया कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button