जिला जेल में टीबी जॉच और कोविड टीकाकरण किया गया TB test and covid vaccination done in district jail
जिला जेल में टीबी जॉच और कोविड टीकाकरण किया गया
कवर्धा, 25 मार्च 2022। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला न्यायाधीश श्रीमती नीता यादव के मार्गदर्शन में आज शुक्रवार को सचिव श्री अमित प्रताप चन्द्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम के निर्देशानुसार जिला जेल, प्रशासन तथा जिला अस्पताल के समन्वय से बंदियों का टी0बी0 रोग की जांच तथा कोविड टीकारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला अस्पताल से डॉक्टर श्री बी. आर. राज, श्री शिवगोपाल ठाकुर तथा उनकी टीम द्वारा सभी बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। टी.बी. रोग परीक्षण में 70 बंदियों की जांच की गई तथा 15 व्यक्तियों का सैम्पल अग्रिम जॉच के लिए लिया गया। इसी प्रकार कुल 46 बंदियों का कोविड टीकारण किया गया, जिसमें से 29 बंदियों को प्रथम टीकाकरण तथा 17 बंदियों को द्वितीय टीकाकरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान जेल अधीक्षक श्री योगेश कुमार बंजारे द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर योगदान दिया गया तथा कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम के पी.एल.ही. श्री तरूण सिंह ठाकुर उपस्थित थे।