खास खबरछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ का यह व्यक्ति खुद को बता रहा श्री राम का वंशज, सुप्रीम कोर्ट में पेश किया शपथ पत्र जानें क्या है सच्चाई !

कुश के कुल में ही महाराजा वल्लभसेन का जन्म हुआ और अग्रेसन उनके पुत्र हैं। शपथपत्र में ये भी कहा गया है कि माता लक्ष्मी से वरदान पाने व बलि प्रथा से आहत होने के बाद अग्रवाल समाज के लोग क्षत्रिय धर्म से विमुख हो गए और व्यापार को आजीविका बनाया। वहीं जयपुर राजघराने की कुमारी दिया ने पूरे प्रमाण व वंशावली वृक्ष के माध्यम से दावा किया है कि उनका वंश राम के पुत्र कुश से उत्पन्न हुआ है। वे कुशवाहा समाज की 307वीं पीढ़ी है। मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद दिलचस्प हो गया है कि इन्हें इक्षवाकु वंश का माना जाए या नहीं। वैसे सुको में मामले की नियमित सुनवाई चल रही है।

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button