छत्तीसगढ़

पंचायत स्तरीय रामायण प्रतियोगिता में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य केसरी धु्व पंचायती रामायण प्रतिद्वंदी जिला पंचायत सदस्य केसरी धुव

*पंचायत स्तरीय रामायण प्रतियोगिता में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य केसरी धु्व*

मड़ेली
*मड़ेली-छुरा/* – ग्राम पंचायत रसेला में जनपद पंचायत छुरा के अन्तर्गत पंचायत स्तरीय रामचरित मानसगान प्रतियोगिता ग्राम पंचायत मेडकीडबरी ,कुडेरादादर,रुवाड मुढ़ीपानी, कनसिंघि,भरुवामुडा, पंडरी पानी गोंड,दादरगाव नया , कोठी गांव द्वारा संयुक्त रूप से सेक्टर रसेला में शासन के आदेशानुसार रखा गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि श्री मती केसरी धु्व द्वारा किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मती तोकेशवरी माझी जनपद अध्यक्ष छुरा रही । विशेष अतिथि श्री जनक धुव आदिवासी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ,श्री थानेश्वर कंवर जनपद सदस्य , एवं सरपंच पंच गण उपस्थित रहे । जिला पंचायत सदस्य श्रीमति केसरी धु्व ने कहा कि , रामायण सुनने से मनुष्य जीवन को शांति मिलती है । राम के चरित्र को अपने जीवन में उतारना है । हम सबको राजा दशरथ माता कौशल्या, माता सीता जैसे बन के दिखाना है । कार्यक्रम को तोकेशवरी माझी,जनक धुव,दुखूराम यादव ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम में सरपंच कुडेरादादर कामिनी नेताम ने कहा कि राम नाम रुपी अमृत को ग्रहण करके भव सागर को पार कर अपने और अपने परिवार को धन्य बनाओ। इस दौरान सरपंच रुवाड ,मेडकीडबरी , कनसिघि, रसेला , सचिव गण ग्राम पटेल लोकराम यादव,दुखूराम यादव, कमलेश्वर नायक,कचरु निषाद बशीर भाई , तुलसी दीवान,भरत साहू, परमेश्वर यादव उपसरपंच रसेला ।

Related Articles

Back to top button