मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर डी एम एफ की राशी के सदुपयोग से बन रहा है गऱीब युवाओं का कैरियर
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जावेद खान ने जिला प्रशासन द्वारा डी एम एफ फंड से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल सेक्टर 6 मे संचालित कोचिंग संस्थान से छात्र देवेंद्र कुमार साहू का एन डी ए मे चयन को एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए जिला कलेक्टर डा सर्वेश्वर भूरे एंव अपर कलेक्टर नूपूर राशी पन्ना की भूमिका की सराहना की है जिनके सफलतापूर्वक संचालन से ही यह संभव हो सका है, जिला खनिज न्यास निधी अर्थात डी एम एफ फंड से पिछली सरकारों मे प्रदेश के कद्दावर मंत्रीयों के इशारे पर शहरी क्षेत्रों मे बेवजह के निर्माण का कार्य हुआ करता था
वंही भूपेश बघेल की सरकार के आने के बाद डी एम एफ से एम्बूलैंस एंव निर्धन बच्चों को प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए कोचिंग दिये जाने का शुभारंभ किया गया जिसका परिणाम है की आज दुर्ग जिले से देवेंद्र कुमार साहू का चयन एन डी ए जैसी देश की गौरवशाली संस्थान के लिए हुआ है जिसका श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूरगामी सोच को जाता है ,
डी एम एफ की राशी के माध्यम से गरीब एंव किसानों के परिवार को आर्थिक संबल प्रदान करना अपने आप मे प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार की कार्यशैली को दर्शाता है कि अंधाधुध निर्माण नही बल्कि व्यक्ति के माध्यम से उसके परिवार और समाज का निर्माण करना ही भूपेश सरकार की प्राथमिकता मे है।