छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कार्य को अधूरा छोडऩे वाले ठेकेदार को निगम ने किया 2 साल के लिए ब्लैक लिस्ट

दुर्गं। निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने गुरूवार केा जोन 2 का दौरा किया। इस दौरान वार्ड नंबर 26 सन्तराबाड़ी में पार्षद निधि से हो रहे सार्वजनिक भवन निर्माण हेतु ठेकेदार द्वारा 2020 के कार्य को अधूरा छोडऩे पर आयुक्त ने नाराजगी दिखाते हुए आने वाले दो साल तक के लिए ब्लैक लिस्ट करने को नोटिस देने अधिकारी को निर्देशित किया। समय पर काम नहीं करने और बार-बार समझाने पर निविदा शर्तों के उल्लंघन पर नगर निगम ने ठेकेदार को दो साल के लिए ब्लैक लिस्ट नोटिस जारी करने को कहा। उसकी अमानत राशि राजसात करने के निर्देश दिए गए है।
आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट  करने के लिए नोटिस जारी करने कहा गया।

दरअसल नगर पालिक निगम के सीमा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 26 पार्षद निधि 4 लाख की लागत से सार्वजनिक भवन के कार्य को अधूरा छोडऩे पर ठेकेदार व्ही एन आर इंजीनियर  का निर्माण को काम जल्द पूरा किए जाने की मौखिक तौर पर सूचना भी दी लेकिन कार्य को पूरा नही किया गया। साथ ही जोन 2 भ्रमण के दौरान आयुक्त ने कहा कि जहां जहा विकास कार्य हो रहे है वहा के निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट व निरतर कार्य का निरीक्षण अधिकारी करेगे।खामिया मिलने पर किसी को नही बख्सा जाएगा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।  इस दौरान सहायक अभियंता आरके पालिया एवं अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button