Uncategorized

*एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 30 मार्च को*

बेमेतरा:- एक जिला एक उत्पाद के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना-एक जिला एक उत्पाद (पपीता आधारित उत्पाद) के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 30 मार्च 2022 को महेश्वरी भवन बेमेतरा में प्रातः 10ः00 बजे किया जायेगा। योजना के अंतर्गत व्यक्तिगत निवेशक, किसान उत्पादक संगठन एवं स्वयं सहायता समूहों को खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने हेतु पूंजीगत अनुदान तथा योजना में आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की जावेगी। उक्त कार्यशाला में महिला स्व-सहायता समूह, भावी उद्यमी, महाविद्यालयीन छात्र छात्राएँ, उद्योग संघ, व्यापारी संघ जो इस योजना के तहत नई इकाई स्थापित करने के इच्छुक है, भाग ले सकते है। कृपया पुनः अवगत होवे कि कार्यशाला में उपस्थित होते समय मास्क का प्रयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य है।

Related Articles

Back to top button