*कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, ढोलिया, बेमेतरा के द्वारा ग्राम ढोलिया में 7 दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन*
बेमेतरा:- कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, ढोलिया, बेमेतरा के द्वारा ग्राम ढोलिया में 21 मार्च से 27 मार्च तक सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सोमवार 21 मार्च 2022 को किया गया। कार्यक्रम में अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉ. के.पी. वर्मा, शकुन देवी सरपंच ग्राम-ढोलिया अतिथि के रूप में उपस्थित थे। डॉ. वर्मा ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व, एनएसएस में सर्वांगिण विकास के बारे में तथा ‘‘मैं नहीं तुम‘‘ के बारे में बताया, और एनएसएस छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे अच्छे से कार्य करें ताकि आपके जाने के बाद भी गांव वाले आपके कामों को याद रखें। सरपंच ने कहा कि हमें खुशी है कि आपका शिविर हमारे गांव में लगाया गया है और हम आपका यथासंभव सहयोग करेंगे। डॉ. प्रीति पैंकरा कार्यक्रम का संचालन करते हुए 7 दिवसीय में शिविर में होने वाले क्रिया-कलापों के बारे में बताया तथा सरपंच से सहयोग करने के लिए आग्रह किया। इस कार्यक्रम में डॉ. प्रफुल्ल कुमार, डॉ. सरिता शर्मा सात दिवस सहयोगी के रूप में उपस्थित रहेंगे। जिसमें स्वयं सेवक छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्कूली बच्चे तथा ग्रामीण जन शामिल हैं।