*बेमेतरा के अंतर्गत 13 विकास कार्यों के लिए 47.48 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई, प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव के अनुमोदन पर कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत उक्त स्वीकृति दी*
बेमेतरा:- जिले के विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा के अंतर्गत 13 विकास कार्यों के लिए 47 लाख 48 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव के अनुमोदन पर कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत उक्त स्वीकृति दी है। जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा बेमेतरा के अन्तर्गत नगर बेमेतरा में सामुदायिक भवन (राजपूत पारा) के आहाता निर्माण हेतु 5 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इन कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा को बनाया गया है।
इसी तरह विधानसभा बेमेतरा विकासखण्ड बेरला के ग्राम पंचायत कुसमी में सामुदायिक भवन में आहाता निर्माण (कबीर पारा) हेतु 3 लाख रुपये, ग्राम पंचायत कोदवा में सामुदायिक भवन निर्माण (शीतला मंदिर के पास) के लिए 3 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इन कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत बेरला को बनाया गया है। विधानसभा नवागढ़ विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम पंचायत जांता में मुख्य मार्ग से नारद के घर तक 200 मीटर सीसी रोड निर्माण हेतु 5.20 लाख, ग्राम पंचायत मरका के आश्रित ग्राम पडकीडीह में राधा कृष्ण मंदिर के पास रंगमंच निर्माण हेतु 3 लाख रुपये की प्रशा. स्वीकृत प्रदान की गई है। इसके लिए क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेमेतरा को बनाया गया है। विधानसभा एवं विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम पंचायत गुंजेरा वार्ड क्र.04 सतनामी पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख रुपये, ग्राम पंचायत गनियारी के कबीर पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 3 लाख रुपये, ग्राम पंचायत मेहना के सतरुपा घर से तालाब पचरी तक 200 मीटर सीसी रोड निर्माण हेतु 5.20 लाख रुपये, ग्राम पंचायत रुसे के आश्रित ग्राम तारेगांव मुक्तिधाम शेड निर्माण हेतु 4.79 लाख रुपये, ग्राम पंचायत गनिया के आश्रित ग्राम लालपुर में महामाया मंदिर के पास भवन निर्माण हेतु 2 लाख रुपये, ग्राम पंचायत नारायणपुर के शमशानघाट में मुक्तिधाम शेड निर्माण 4.79 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके लिए क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नवागढ़ को बनाया गया है।
विधानसभा साजा विकासखण्ड साजा के ग्राम पंचायत नवागांवकला के आश्रित ग्राम ठरकपुर में जैतखाम के पास मंच निर्माण हेतु एक लाख रुपये एवं ग्राम पंचायत कारेसरा में सतनामी पारा में जैतखाम के पास मंच निर्माण हेतु एक लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके लिए क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा को बनाया गया है। विधायक निधि विकास योजनांतर्गत से निस्पादिक कार्य के बारे मे स्थानीय जनता को अवगत कराने के लिए विधायक के नाम सहित विधायक निधि विकास योजनांतर्गत कार्य लिखित सूचनापट कांक्रीट बोर्ड एवं सुस्पष्ट रुप से कार्य स्थल पर लागाया जावे।