छत्तीसगढ़

दाढ़ी को उप तहसील व नगर पंचायत बनाने की मांग पर अब होने लगी चर्चा

सबका संदेश न्यूज़- दाढ़ी को उप तहसील एवं ग्राम पंचायत से उपकृत कर नगर पंचायत का दर्जा देने 20 साल से ग्रामीण कर रहे है। लेकिन ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं हो पाई है। क्षेत्र के ग्रामीण, विधायक से लेकर जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत करा चुके है। 

पंचायत के द्वारा प्रस्ताव पारित कर ग्राम सभा से अनुमोदित कराकर शासन को भेजा जा चुका है। लेकिन अब तक इस मामले में कोई सार्थक पहल नही हो पाई है। 

राज्य सरकार के नए तहसील बनाने की घोषणा के बाद ग्राम पंचायत दाढ़ी को तहसील एवं नगर पंचायत बनाने की उम्मीदें बढ़ गई है। युवाओं ने पूर्व केबिनेट मंत्री दयालदास बघेल को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा था लेकिन उनके द्वारा दाढ़ी को नगर पंचायत बनाने से इंकार कर देने के कारण बेमेतरा तहसील के सबसे बड़े ग्राम पंचायत दाढ़ी को नगर पंचायत का दर्जा हासिल नहीं हो सका। 

उप तहसील बनने से समस्याओं का होगा समाधान

ग्राम पंचायत दाढ़ी को तहसील का दर्जा मिल जाने से आसपास के करीब 50 से अधिक गांव के किसानों को राजस्व से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए पर्याप्त सुविधाएं मिलने लगेंगी। इससे छोटे से काम को लेकर जिला मुख्यालय तक जाने की परेशानी से राहत मिलेगी। ग्राम दाढ़ी में थाना, पोस्ट ऑफिस, बैंक एवं सहित 1 दर्जन सरकारी कार्यालय संचालित होते है। जहां 50 गांवों से हर दिन 100 लोग बैंक, पोस्ट आफिस में कामकाज को लेकर पहुंचते है। उपतहसील बनने से लोगो को सुविधाएं मिलेगी। उप सरपंच राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि दाढ़ी को ग्राम पंचायत से उपकृत कर नगर पंचायत बनाने प्रस्ताव पारित करके ग्राम सभा से अनुमोदित कराकर शासन को जानकारी भेजी गई है। लेकिन आज तक पंचायत के प्रस्ताव पर अनुशंसा नहीं की गई। जिसके कारण मांग अधूरी ही है। सरकार इस ओर ध्यान देती तो अंचल के लोगो को फायदा होगा। ग्रामीण पोषण साहू ने कहा कि दाढ़ी बेमेतरा तहसील का सबसे बड़ा ग्राम पंचायत है। और हर साल लाखों रुपए की आय प्राप्त होती है। कमल गुप्ता ने बताया कि दाढ़ी के आसपास दो दर्जन गांव का प्रमुख व्यवसाय का केन्द्र है। कवर्धा एवं बेमेतरा जिले के सरहदी गांव का सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र होने के कारण आवागमन की सुविधा है। 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button