छत्तीसगढ़
ओरछा जनदर्शन में प्राप्त हुए 53 आवेदन 53 applications received in Orchha Jandarshan
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
ओरछा जनदर्शन में प्राप्त हुए 53 आवेदन
नारायणपुर, 23 मार्च 2022 – अबूझमाड़ के विषम भौगोलिक परिस्थितियों और नक्सलवाद से जूझ रहे आदिवासी बाहुल क्षेत्र में ग्रामीणों की समस्या सुनने और उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने पहली बार नक्सलगढ़ ओरछा में कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी की पहल पर जनदर्शन आयोजित किया गया। जनदर्शन में 53 आवेदन प्राप्त हुए ग्रामीणों की समस्या का मौके पर ही निराकरण होने से ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला और प्रशासन के प्रति उनका विश्वास भी बढ़ा है। जनदर्शन में डिप्टी कलेक्टर श्री वैभव क्षेत्रज्ञ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रामांचल यादव, बीईओ श्री डीबी रावटे के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।