Uncategorized

*ग्राम पुटपुरा में संत रविदास जयंती समारोह में शामिल हुए सांसद विजय बघेल*

*संत शिरोमणी रविदास जी के मंदिर में किया पूजा अर्चना*

नवागढ़ विधानसभा के ग्राम पुटपुरा में आयोजित पूज्य संत शिरोमणि रविदास जयंती कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल व पूर्व मंत्री दयालदास बघेल शामिल हुए जिसमें आयोजन समिति के लोगों के द्वारा पुटपुरा ग्राम के बाहर से डीजे में रैली निकालकर स्वागत किया गया जिसमें जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल,परस वर्मा, बाबुलाल राजपूत, कुंजराम साहू,मन्नू लाल वर्मा, राजकुमार यादव,डैनी सिंह ठाकुर,प्रमुख रूप से उपस्थित रहें जिसमें आयोजन समिति के संतोष, लालाराम,महेश,छेदुराम,सत्या, रामप्रसाद, आशाराम, दसरथ, अशोक,विष्णु, रामकुमार,भरत, दुकालू, दुर्गेश,सोनू,मोहन, मनोज, जोहन, शिवकुमार, शिवप्रसाद, वरुण, बाबुलाल, सनत,अजीत, संजय, शिवा,नरेश,विश्वा,अजय,विजय,अनील, श्रीकांत,रूपेश,रामकुमार, बालाराम कमल,पुन्नाराम, आजुराम,कृष्णा, राघो, रामू,राधे, सत्रुहन, परमेश्वर, पतिराम, रमेश,गोवर्धन, केशो, चैतराम, पुनीत, परदेशी, टीकाराम,छेदीलाल, रामदुलार,प्यारेलाल,विनोद व अन्य उपस्थित रहें जिसमें सांसद विजय बघेल व पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने पुटपुरा पहुँचकर संत रविदास जी का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया जिसके पश्चात मंचीय कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल ने कहा कि संत रविदास जी बहुत ही महान पुरुष थे उन्होंने समाज व मनुष्य को जगाने का कार्य किया उनके चरणों मे मैं प्रणाम करता हूं व कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो का मैं धन्यवाद ज्ञापन करता हु की आप सब इतने समय तक इतनी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित है हम सब हर क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहें और निश्चित रूप से अब सब समाज संगठित हो रहा है यह बहुत बड़ा गर्व का विषय है जिसके पश्चात पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय और सब के लिए खुसी की बात है उन्होंने कहा कि मेहर समाज लगातार आगे बढ़ रहा है हर क्षेत्र में उन्नति कर रहा है और देश में लगातार छुआ-छुत की भावना खत्म हो रही और समाज संगठित हो रहा है उन्होंने कहा कि समाज को संगठित रखना अति आवश्यक है सब मिल-जुल कर संगठित रहकर आपसी भाईचारे के साथ आगे बढ़े मैं संत श्री रविदास जी से यहीं आशीर्वाद चाहता हूं कि समाज सदा आगे बढ़े,शिक्षित हो और संगठित हो इस दौरान विवेक शुक्ला,मनीष चौबे,राजेश साहू,विजय वर्मा,यशवंत साहू,चंदन साहू,सुरेश पाटिल,अंकुश तिवारी, संजय गेंड्रे व अन्य उपस्थित रहें

Related Articles

Back to top button