Uncategorized
*कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने संबलपुर में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध मे स्थल का किया मुआयना*
बेमेतरा:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रस्तावित बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम संबलपुर प्रवास को लेकर कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने हेलीपेड, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, बैठक व्यवस्था पार्किंग आदि के संबंध मे अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था एवं वाहन पार्किंग के संबंध मे दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे, पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ प्रवीण तिवारी, तहसीलदार नवागढ़ के.आर. वासनिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।