Uncategorized

*सीएसवीटीयू द्वारा पॉलिटेक्निक के विद्यर्थियो से मनमानी फीस वशूली के विरोध में ABVP ने कुलपति के नाम पर प्राचार्य को सौपा ज्ञापन*

बेमेतरा:- बेरला विकासखण्ड के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बेरला में मनमानी फीस वसूली के विरोध पर एबीवीपी ने कुलपति छ.ग. स्वा. वि. त. वि. वि. भिलाई के नाम से प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन। जब जब शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए हित की बात हो अथवा उनकी सम्मान के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा तत्पर रही है चाहे वह आंदोलनात्मक हो संगठनात्मक हो अथवा टेबल पर बैठकर बातचीत करने वाले बात हो विद्यार्थी परिषद हमेशा अपने विषय को रखते आई है इसी बीच वर्तमान में CSVTU विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2021-22 में प्रवेश लिए हुए पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों से नामांकन शुल्क के साथ साथ विश्वविद्यालय डेवलपमेन्ट शुल्क, ई-लाइब्रेरी डेवलपमेन्ट शुल्क, प्लेसमेंट शुल्क के नाम से कुछ अतिरिक्त शुल्क भी लिये जा रहे है जिस मद का शुल्क विद्यार्थी अपने महाविद्यालयों में भी भुगतान करता है। इस तरह विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित यह शुल्क विद्यार्थियों पर दोहरा आर्थिक बोझ डाल रही है। कोविड जनित परिस्थियों के बाद एकाएक विद्यार्थियों से इस प्रकार का शुल्क लेना एवं उसका भुगतान न करने पर विद्यार्थी को नामांकन से वंचित करने का निर्णय करना उचित नही है। उक्त समस्त बातों को ध्यान में रखकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला बेमेतरा ने बेमेतरा जिला के बेरला में संचालित पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बेरला में ज्ञापन सौंपा व तकनीकी की शिक्षा ग्रहण कर रहे है समस्त विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान रखते हुए मांग किये की सर्वप्रथम ई लाइब्रेरी का डेमो विद्यार्थियों को प्रदान किया जाये तत्पश्चात जो विद्यार्थी इस सुविधा को प्राप्त करने का इक्छुक हो उन्हें प्रदान करें इसे सभी विद्यार्थियों के लिये अनिवार्य न करें, इसके साथ ही विश्वविद्यालय डेवलपमेंट शुल्क विद्यार्थियों से न लेते हुवे विश्वविद्यालय उक्त मद को राज्य सरकार से प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़े। प्लेसमेंट में आने वाली समस्त कंपनियों की सूची जारी कर इसे भी वैकल्पिक शुल्क किया जाये। अभाविप बेमेतरा के जिला संयोजक दुर्गेश वर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों से इस प्रकार से अवैध वसूली करना अनुचित है ऐसी स्थिति में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चे का भविष्य अंधकामय है

नगरमंत्री किशन साहू ने बताया कि उक्त मांग पूरी नहि होने की स्थिति में विद्यार्थी परिषद विरोध प्रदर्शन हेतु बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। अभाविप इकाई बेमेतरा के जनजाति प्रमुख निखिल गायकवार्ड, आदित्य नारंगे, मनीष साहू,ईश्वर, राघव, थानुराम साहू, बीरेंद्र साहू, दुर्गेश व अभाविप के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button