Uncategorized

*नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार*

बेमेतरा:- प्रार्थी चौकी हाजिर आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति दिनांक 18 मार्च 2022 के रात्रि में बहला फुसलाकर इसके वैध संरक्षण से बिना अनुमति के भगाकर कर ले गया है कि रिपोर्ट पर पुलिस चौकी कंडरका में अपराध क्रमांक 108/2022 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर प्रकरण के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी कंडरका स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपृहता बालिका की पतासाजी विभिन्न स्थानों में किया गया जो मामला दर्ज होने के ठीक अगले दिन दिनांक 21 मार्च 2022 को मुखबिर सूचना पर अपृहता बालिका को ग्राम कोसपातर बारगांव थाना बेरला में मिलऊ निषाद पिता पूर्व निषाद उम्र 25 वर्ष के कब्जे से बरामद कर दस्तयाब किया गया। पूछताछ पर पीड़िता बालिका द्वारा अपने कथन में आरोपी मिलऊ निषाद द्वारा करीबन 02 – 03 माह से पीड़िता को बहला-फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता रहा बाद घटना दिनांक को पीड़िता को उसके घर से भगा ले जाकर अपने घर अंदर छुपाकर रखकर शारीरिक संबंध बनाया जिस पर प्रकरण में धारा 366 क 376, 376 (2)(N) भादवि 5(ठ),6 पॉक्सो एक्ट जोड़ी गई आरोपी मिलऊ निषाद को गिरफ्तार कर न्यायालय रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी आरपी सिंह, प्रधान आरक्षक 427 भूषण ठाकुर, आरक्षक 94 संजय पाटिल, आरक्षक 411 गौतम ठाकुर, आरक्षक 117 प्रदीप कौशल एवं अन्य चौकी कंडरका स्टाफ का सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button