छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना में आज परिणय सूत्र में बंधे 28 जोड़े वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुँचे विधायक एवं महापौर

दुर्ग। नगर पालिक पालिक सीमा क्षेत्रान्तर्गत महिला बाल विकास विभाग दुर्ग छग द्वारा आयोजित,मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के विवाह  में  मंगलवार 22 मार्च को 28  जोड़े परिणय सूत्र में बंधें । कल भी होगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम। आज महिला एवं बाल विकास विभाग की  परियोजनाओं में विवाह हुआ। दुर्ग शहरी में आदित्य नगर कुशाभाउ ठाकरे भवन में 28 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे। इन्हें विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने आशीर्वाद दिया तथा इनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की।इस अवसर पर विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने नव दंपति को आर्शीवाद देते हुए कहा कि आप लोग के जीवन का सुखद क्षण है।आप लोगो के इस सुंदर क्षण में आप लोगो के बीच उपस्थित होने में हमे भी सुख का अनुभव हो रहा है।यह बहुत ही बेहतर योजना है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के माध्यम से बड़ी संख्या में विवाह हो रहा है।इस अवसर पर महिला बाल विकास प्रभारी सुश्री जमुना साहू,परियोजना अधिकारी रचिता नायडू,सुश्री श्रद्धा सोनी, बृजलाल पटेल, प्रकाश जोशी,एल्डरमेन श्रीमती रत्ना नारमदेव के अलावा बड़ी संख्या में  अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button