Uncategorized

*बाल विज्ञान कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का परचम लहराने वाली बेमेतरा जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठिया रांका स्कूल कक्षा ग्यारहवीं में अध्ययनरत बालिका कु. शैलेंद्री निषाद और कु. अंजलि साहू को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान के हाथों सम्मानित किया गया*

बेमेतरा:- बाल विज्ञान कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का परचम लहराने वाली बेमेतरा जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठिया रांका स्कूल कक्षा ग्यारहवीं में अध्ययनरत बालिका कु. शैलेंद्री निषाद और कु. अंजलि साहू को मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान के हाथों सम्मानित किया गया। उन्होने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विज्ञान मॉडल के माध्यम से पूरे देश में स्कूल, जिला और राज्य का नाम रोशन करने वाली दोनों विद्यार्थियों को यह सम्मान प्रदान किया गया। स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि पूरे देश से 40 बच्चे चयनित हुए थे जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के बेमेतरा जिले के दो छात्राओं ने प्रतिनिधित्व किया। दोनो छात्राओं को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह, 12वीं कक्षा में लगने वाले समस्त फीस, कॉपी आदि दिया जाएगा। साथ ही मेंटर शिक्षक होमलाल साहू, खेल प्रभारी नेहा शुक्ला, राज्य कर्मचारी फेडरेशन के प्रवक्ता विद्या भूषण दुबे को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशेष तौर पर उपस्थित व्याख्याता गीतांजली लहरे द्वारा कलेक्टर के हाथों दोनों बच्चों के लिए स्कूल फीस प्राप्त किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा दुर्गेश कुमार वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button