साहू समाज द्वारा होली मिलन समारोह में शामिल हुई,जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू
साहू समाज द्वारा होली मिलन समारोह में शामिल हुई,जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू
कान्हा जायसवाल
*मुंगेली-* छत्तीसगढ़ साहू समाज जिला इकाई मुंगेली के द्वारा साहू धर्मशाला में भव्य होली मिलन समारोह दिनाँक 20 मार्च 2022 दिन रविवार को आयोजित किया गया। समाज द्वारा कार्यक्रम कि शुरुआत माता कर्मा की विधी विधान पूर्वक पूजा अर्चना के साथ किया गया। होली मिलन समारोह में मुख्यअतिथि के आसंदी पर बिलासपुर सांसद माननीय अरुण साव जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता छ.ग.राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू जी, अतिविशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद लखन लाल साहू जी, जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू जी सहित अन्य जनप्रतिनिधी, एवं समाज के प्रबुद्धजन सहित महिलाएं बड़ी सँख्या में शामिल हुई। होली मिलन समारोह के अवसर पर अतिथी उद्बोधन पर सांसद अरुण साव ने उपस्थित समाज के लोंगो को होली महापर्व की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि साहू समाज को हमेशा संगठित रहकर भाईचारे के साथ समाज विकास में योगदान एवं समाज में व्याप्त बुराईयों व कुरीतियों को दूर करने की अपील किया। जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने समाज द्वारा होली मिलन समारोह में खुशी जाहिर की तथा उन्होंने समाज के द्वारा होली मिलन समारोह को साहू समाज की एकजुटता के साथ साथ संगठित एवं सभ्य समाज होने पर बल दिया। उन्होंने समाज के द्वारा होली मिलन समारोह को उत्साह व उमंग एवं भाईचारें का पर्व बताया। होली मिलन समारोह में समाज के लोंगो ने एक दूसरें को रंग, गुलाल के साथ बधाई दिए। जहां समाज के लोंगो ने गाजे, बाजे, ढोल व नगाड़ें के साथ होली मिलन समारोह को यादगार बनाया। तथा उपस्थितजनों ने कार्यक्रम की सराहना किया। इस दौरान समाज के अन्य वक्ताओं ने भी होली मिलन समारोह को संबोधित किया। उक्त जानकारी अरविन्द राजपूत ने दी।