छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विद्युत अंचल में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के विद्युत अंचल में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया। विद्युत संगठन के मुखिया व महाप्रबंधक विद्युत पी के सरकार इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उप महाप्रबंधक संपर्क एवं प्रशासन विजय मैराल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सरकार की प्रेरणा से एक नई सोच के साथ यूनिकोड एवं वायस टाइपिंग  प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सरकार ने अपने सारगर्भित सम्बोधन में कहा कि हम भले बंगला भाषी हैं किन्तु हमारा जन्म, पालन पोषण, शिक्षा-दीक्षा सभी छत्तीसगढ़ में ही हुआ है, जहाँं पर हमें जो कुछ भी मिला वह हिंदी के माध्यम से ही मिला। संयंत्र में स्टॉफ से संवाद में हिन्दी एक शक्तिशाली माध्यम है। उन्होंने उपस्थितों से आग्रह करते हुए कहा कि हिन्दी को अपने कामकाज में अधिक से अधिक अपनाएं।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  मैराल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिन्दी भारत की राजभाषा है, अत: इसका कार्यालयीन कामकाज में प्रयोग करना हमारी नैतिक एवं संवैधानिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थितों से अपील करते हुए कहा कि अपने विभाग में हिन्दी को बढ़ावा देने का वातावरण सृजित करें ताकि कार्यालयीन कार्य हिंदी में अधिक से अधिक सम्पन्न हो।

इस दौरान सहायक महाप्रबंधक राजभाषा डॉ बी एम तिवारी ने अपने सम्बोधन में देश की पहचान बनाने में संविधान, ध्वज एवं भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कार्यालयीन कामकाज में राजभाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने कई छोटे-छोटे सरल उपायों का उल्लेख किया तथा हिंदी टायपिंग हेतु कम्प्यूटर में यूनिकोड फांट स्थापित कर कार्य करने पर बल दिया।

Related Articles

Back to top button