छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जिला सहकारी बैंक दुर्ग में बलराम जयंती कार्यक्रम मनाया गया

दुर्ग। दुर्ग जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के वसूली शाखा मुख्य डाकघर के सामने जी.ई.रोड दुर्ग में बैंक द्वारा बलराम जयंती का आयोजन किया गया।  उक्त कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव सहकारिता विजय बघेल एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन की उपस्थिति में बलराम भगवान के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर सम्पन्न हुआ। बलराम जयंती विगत वर्षो की भांति धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद विजय बघेल ने उपस्थित दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा जिलो के सहकारिता प्रतिनिधियों से कहा कि किसानों के प्रमुख देवता भगवान बलराम की जयंती को पूरे ग्रामीण क्षेत्रों में हल षष्ठी पर्व के रुप में मनाया जाता है, माननीय प्रधानमंत्री के लक्ष्य अनुसार 2022 तक कृषकों के आय दुगुनीकरण किए जाने के लिए सहकारिता परिवार कटिबद्ध है जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं सहकारी समितियां इसमें अपना योगदान देवेंगे।  सहकारी जनप्रतिनिधिगण कृषक भाईयों से मिलकर इस महत्वपूर्ण योजना को आगे बढ़ा रहें है।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री बेलचंदन ने सहकारी प्रतिनिधियों से कहा कि वर्तमान में खरीफ धान की खेती चल रही है, उन्हें समय पर खाद उपलब्ध हो, जैविक खेती पर विषेष ध्यान दी जावे, फसल बीमा की योजना से सभी कृषकों को सुरक्षा मिले, धान उपार्जन कार्य 01 नवम्बर 2018 से प्रारंभ की घोषणा शासन द्वारा की गई है तदानुसार किसानों का पंजीयन समय पर हो, उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ ना हो इस पर सहकारी समिति के प्रमुख विषेष ध्यान देवें।

कार्यक्रम में विषेष रुप से जिला थोक उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष शिवराज राउत, बैंक संचालक रमाकांत द्विवेदी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन इंद्रेश हरमुख्य अध्यक्ष सहकार भारती जिला दुर्ग द्वारा किया गया, इस अवसर पर बैंक संचालकगण सर्व शिवकुमार चन्द्राकर, जयप्रकाष चन्द्राकर, गोरेलाल चन्द्राकर, ब्यास नारायण देवांगन, खेमलाल साहू, रेवा रावटे, चुम्मनलाल साहू, शांति वर्मा, तथा अन्य प्रतिनिधि टीकाराम साहू, अजय तिवारी, मोहनलाल हरमुख, लखनलाल गुरुपंच, प्रेमलाल साहू, पंकज बड़रिया, ज्ञानचंद जैन, योगेन्द्र दिल्लीवार, षिव दिल्लीवार, हुलेष हरमुख, तथा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या.दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.के.निवसरकर, हृदेष शर्मा, के.के.नायक जी, धीरेन्द्र देवांगन सहित सैकड़ों की संख्या में किसान एवं सहकारी प्रतिनिधि उपस्थित थे, आभार प्रदर्शन श्री पुरुषोत्तम पटेल अध्यक्ष समिति बालोद द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button