कान्यकुब्ज ब्राम्हण विकास मंच युवा प्रकोष्ठ ने मनाया होली मिलन समारोह
बिलासपुर -कान्यकुब्ज ब्राम्हण विकास मंच द्वारा नव निर्मित आशीर्वाद भवन तखतपुर विधानसभा लोखंडी बिलासपुर में होली मिलन उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि आदरणीय श्रीमती रश्मि सिंह जी विधायक एवम संसदीय सचिव रही।अध्यक्ष बी के पाण्डेय जी ने मंचस्थ विधायक रश्मि सिंह जी एवम उनकी विधानसभा के वरिष्ठ श्री महेश तिवारी जी पंडा कापा, श्री अवधेश शुक्ला जी पार्षद तखतपुर, एवम श्री विजय मिश्रा जी व्यवसायी तखतपुर का शाल श्रीफल व गुलदस्ता देकर सम्मान किया। क्रमशः मंचस्थ अतिथियों ने उद्बोधन में सामाजिक सहयोग और एकजुटता की बात रखी। विकास मंच के पदाधिकारियों ने सभी आगंतुकों को गुलाल लगाकर होली मिलन उत्सव मनाया, साथ ही कोटा से आए फाग के कलाकारों द्वारा फाग का प्रदर्शन किया गया जिसका सभी ने खूब लुप्त उठाया। अंत में संघठन सचिव सुदेश दुबे साथी ने सभी का आभार प्रदर्शन किया और धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमित तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन के पश्चात सभी आगंतुकों को युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा गुजिया खिलाकर होली पर्व पर मुंह मीठा कराया गया। अंत में सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाया। समाज ने इस सफल कार्यक्रम हेतु सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाए एवम बधाईयां दी।