छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पच्चीस को भिलाई में होगा मुस्लिम महिलाओं का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन

भिलाई। मुस्लिम महिलाओं का प्रादेशिक स्तर का सम्मेलन भिलाई मेंं होने जा रहा है। रविवार 25 अगस्त को छत्तीसगढ़ मुस्लिम फ्रंट की जानिब से मुस्लिम महिलाओं का एक दिवसीय महासम्मेलन जामा मस्जिद सेक्टर-6 से लगे चर्च हॉल में होगा। इस सम्मेलन में प्रदेश भर से मुस्लिम समाज की महिलाएं शिरकत करेंगी। इस सम्मेलन की खास बात यह है कि मुस्लिम महिलाओं से जुड़ा यह ऐसा पहला सम्मेलन होगा जिसमें प्रदेश भर से महिलाएं जमा होंगी।

dav

कार्यक्रम के संबंध में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ मुस्लिम महिला विंग की ओर से कहकहा अंजुम, नसीम सुल्ताना, रजिया बानो आदि ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इस महासम्मेलन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। खासकर मुस्लिम महिलाओं को समाज में आगे बढऩे व रोजगार से जोडऩे का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर मुस्लिम समाज की ऐसी महिलाएं भी आएंगी जो घर से ही कुछ न कुछ काम करती हैं। पे्रसवार्ता में बताया गया कि महा सम्मेलन में मुस्लिम समाज की महिलाओं को एक अलग प्लेटफार्म देने रोजगार से जोड़ा जाएगा। इसके लिए सभी महिलाएं मिलकर प्रयास करेंगी। महा सम्मेलन में मुस्लिम महिलाओं को शासन की योजनाओं से लेकर उन तमाम योजनाओं के बारे में बताया जाएगा जिससे इनका हित हो। साथ ही महिला सम्मेलन के दौरान महिला विंग के पदाधिकारियों का गठन भी किया जाएगा जो आगे इस संगठन के साथ महिलाओं के उत्थान के लिए काम करेंगी। प्रेस वार्ता के दौरान छत्तीसगढ़ मुस्लिम महिला विंग की ओर से अक्शा अली, शमीम अशरफी, शबनम खान, कौसर, शाहीन खान, जाकिया परवीन, शबनम, शायरा, यासमीन, शरीफुनिशा, कमरून, सैय्यदा, गुलनार, आसिबा, रशिदा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button