जांजगीर

‘‘द कश्मीर फाइल्स’’ फिल्म के माध्यम से कश्मीर की सच्चाई को दिखाया गया- अमर सुल्तानिया

जांजगीर – ‘ द कश्मीर फाइल्स’ एक ऐसा सच है जिसे 30 साल तक देश के लोगों से छुपाया गया, इस 3 घंटे की फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह कश्मीर में वहॉ के हुक्मरानों के द्वारा धारा 370 का दुरूपयोग कर वहॉ के निवासियों खासकर कश्मीरी पंडितों, सिखों व हिन्दुओं पर अत्याचार कर उनको अपनी ही जमीन से बेदखल किया गया, इस सच्चाई को इस फिल्म के माध्यम से दिखाया गया है। जांजगीर के मेट्रो सिनेमा में शाम 6 से 9 के शो में नगर के संभ्रांत नागरिकों, पत्रकारों, अधिवक्ताओं तथा कॉलेज के युवा वर्ग के छात्र छात्राओं को फिल्म दिखाया गया, महिलाओं ने भी बड़े उत्साह से फिल्म के माध्यम से इस कड़वी सच्चाई से अवगत हुए। इस फिल्म को जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के द्वारा जो कश्मीर की समस्या उत्पन्न किया है, ये उसी का खामियाजा वहां के निवासी को चुकाना पड़ा हैं, आज जब से देश में नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा वहां धारा 370 हटाकर कश्मीर कें अलगाववादीयों को जो जवाब दिया है, वो काबिले तारीफ है, इस फिल्म के प्रदर्शन को सफल बनाने में मनीष तिवारी, हितेश यादव, सुधीर अग्रवाल, जितेन्द्र खाण्डे, रमेश सोनवानी, प्रवीण अग्रवाल, साकेत तिवारी, भूपेन्द्र साहू, आशीष गोयल, मुकेश भोपालपुरिया, वृंदावन सिंह, राजेन्द्र साहू, गौरव उपाध्याय अविनाश द्विवेदी, संदीप पाण्डेय, रामेश्वर पटेल, रवि पाण्डेय, सहित युवाओं ने इस सच को जनता से रूबरू कराने में अपनी भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button