छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शकुन्तला विद्यालय में माखन मिश्री लूट का हुआ आयोजन

भिलाई। शकुन्तला गु्रप ऑफ  स्कूल्स द्वारा संचालित शकुन्तला विद्यालय, रामनगर में कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया । जिसमें नन्हें-मुन्हें कृष्ण कन्हैया दही, माखन लूट करते हुये वृंदावन के साक्षात प्रतिरूप सजीव कृष्ण के दर्शन करा रहे थे । प्री-मायमरी के बच्चों ने राधा-कृष्ण के रूप में  कृष्ण जन्म एवं शेषनाग रूप धारण कर कृष्ण लीला का वर्णन किया जिसमें सोमिल एवं पलक ने अपनी भूमिका अदा की एवं मोनिका ने आधुनिक गोपियों की चिरोरी-‘‘कम हियर माई डियर कृष्ण कन्हाई, मैने तेरे लिए हृदय अंदर बिल्डिंग बनाई’’ गीत के माध्यम से एक अनोखा सुरूर मानो माहौल में घोल दिया । वंशी की मधुर तान में गोपियों संग कृष्ण की रासलीला ने वातावरण को प्रेम के मधुर रंग में रंग दिया। प्रायमरी के छात्रों के द्वारा गायत्री मंत्र, कविता, समूह गान, समूह नृत्य (मेघा एण्ड गु्रप और भूमिका एण्ड गु्रप) में विद्यार्थियों की भागीदारी के साथ ‘‘ग्वाल-बाल-नृत्य प्रस्तुत किया ।

इस अवसर पर शकुन्तला गु्रप ऑफ  स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा, प्राचार्य विपिन कुमार, एस.एस.गौतम (प्राचार्य प्रशा.), आरती मेहरा शकुन्तला विद्यालय क्र-2, प्रबंधक ममता ओझा, व्ही. दुबे, अभय दुबे, विभोर ओझा उपप्राचार्य अनीता नायर, रंशना कुमार, हेड मिस्ट्रेस अर्चना मेश्राम, सीनियर मिस्ट्रेस बलशीत कौर प्रभारी राकेश वर्मा एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों के इस उत्साह से जन्मोत्सव के त्यौहार मनाते हुये देखकर कर खुब आनंद उठाया एवं शुभकामना देते हुऐ हर्ष व्यक्त किया ।

Related Articles

Back to top button